रणवीर की लगातार 3 फ्लॉप फिल्मों के बाद आ रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
Rocky Aur Rani
करण जौहर ने रणवीर सिंह पर लगाया है दाव रणवीर की लगातार पिछली तीन फ़िल्में हुई हैं फ्लॉप
रणवीर सिंह की पिछली फ़िल्में “83” “जयेशभई जोरदार” और “सर्कस” बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी थीं
करण जौहर जो की मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं रणवीर सिंह पर जताया है भरोसा
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, अलिया भट्ट की जोड़ी नज़र आने वाली है
इससे पहले रणवीर और अलिया की जोड़ी गली बॉय में नज़र आ चुकी है, जो हिट साबित हुई थी
रॉकी और रानी फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज कारण जौहर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है
फिल्म रॉकी और रानी में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे सितारे भी नजर आएंगे
click here for next story
image credit ABP News