raveena tandon daughter
रवीना टंडन से भी ज्यादा खुबसूरत हैं रवीना की बेटी रासा
सोसल मीडिया में लगातार एक्टिव रहती हैं रासा
बेहद खूबसूरत और अपनी रवीना की तरह चंचल हैं रासा
रासा का इन्स्टाग्राम पर पेज है जिसमें लगभग 70 हजार लोग रासा को फ़ॉलो करते हैं
इन्स्टा में हमेशा एक्टिव रहती हैं रासा अपने फेंस को नए अंदाज के साथ रूबरू होती हैं
रासा का जन्म 16 मार्च 2005 को हुआ था रासा अब लगभग 18 साल की हो चुकी हैं
रासा के पिता अनिल थडानी जो की एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं और रासा की माँ रवीना जिनसे आप सभी परिचित हैं
रासा के अलावा रवीना का एक बेटा रणबीरवर्धन थडानी और और दो बेटियाँ हैं जिन्हें रवीना ने गोद लिया था
रवीना ने 90 के दसक में 2 बेटियों को गोद लिया था जिनका नाम पूजा और छाया है तब इनकी उम्र क्रमशः 11 और 8 साल थी तब रवीना केवल 21 साल की थीं
इस तस्वीर में रवीना के बगल में कड़ी दोनों बेटियाँ छाया और पूजा हैं जिन्हें रवीना ने गोद लिया था और नीचे बेटा रणवीर और रासा
रासा भी अपने माँ की तरह एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हैं अब देखना है फिल्मों में इनका सफ़र कब से शुरू होगा
रासा फ़िलहाल एक मौडल के तौर पर काम करती हैं इनकी नेटवर्थ लगभग 50 हजार डॉलर के आसपास है
आशा है रासा जल्द ही फिल्मों में नज़र आएँगी और अपनी माँ की तरह लोगों के दिलों में राज करेंगी