Raveena एक भारतीय डबिंग आर्टिस्ट हैं और फिल्मो में अभिनय भी करती हैं
रवीना रवि को दक्षिण भारत की श्रेष्ठ डबिंग आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है सामान्यत: दक्षिण भारत की फिल्मो को अन्य भाषाओँ में डबिंग करने का काम करती हैं इसके साथ साथ एक्टिंग भी करती हैं
रवीना रवि की माँ दक्षिण भारत की जानीमानी गायिका श्रीजा रवि हैं और इनके पिता रवीन्द्रनाथ कृष्णन दक्षिण भारत के मशहूर गायक और अभिनेता हैं
माता पिता दोनों का संगीत से नाता था इसी कारण रवीना रवि का झुकाव संगीत और अभिनय की तरफ़ रहा और धीरे धीरे फिल्मों को अन्य भाषाओँ में डब करने लगीं
रवीना ने दक्षिण भारत की तमिल तेलगु, मलयालम और अन्य भाषाओँ की फिल्मो को अपनी आवाज में अन्य भाषाओँ में डब किया है
सुरुआत में रवीना ने राजीव मेनन द्वारा निर्देशित कई tv विज्ञापनों की डबिंग की सन 2012 से इन्होने फिल्मों में अभिनेत्रियों के मुख्य किरदार के लिए डबिंग शुरू कर दी
फिल्मों में डबिंग करने के बाद 2017 से इन्होने फिल्मों में अभिनय की शुरुआत कर दी