72 साल के रजनीकांत ब्लोकबस्टर फिल्मे देने में अभी भी सबसे आगे हैं, 2023 के आंकड़ों में उनकी हालिया रिलीज फिल्म जेलर सबको पछाड़ रही है
रजनी सर की जेलर ने पिछले 8 दिनों में अब तक 426.7 करोड़ रु. की कमाई कर ली है इससे आप इनके स्टारडम का अंदाजा लगा सकते हैं
सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को रिलीज हुई थी तब से लेकर अब तक आठ दिनों में ये मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है
वहीँ सनी पाजी की ग़दर 2 भी ग़दर मचा रही है लेकिन जेलर से अभी पीछे है ग़दर 2 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को रिलीज हुई थी
रिलीज के बाद से ही सनी पाजी की ग़दर 2 तहलका मचाते हुए अब तक 369 करोड़ रु. की कमाई कर ली है, केवल हिंदी में होने से यह बहुत बड़ा कलेक्शन है
वहीँ बॉलीवुड में मिस्टर खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं इनकी हालिया रिलीज फिल्म OMG 2 जो 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को रिलीज हुई थी ठीक ठाक कमाई कर ली है
मिस्टर खिलाड़ी कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत OMG 2 ने अब तक कुल 8 दिनों में 120 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है
लेकिन बात करें रजनी सर की जेलर मूवी की तो ये मूवी सबको पछाडती नज़र आ रही है इसका एक कारण यह भी है की जेलर मूवी, मूल रूप से तमिल भाषा में है
जेलर मूवी को तमिल भाषा के अलावा अन्य भाषाओँ में रिलीज किया गया जिससे यह पूरे भारत में रिलीज हुई है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी अच्छा है
जो भी हो 72 साल की उम्र में रजनी सर ने दिखा दिया की उनके स्टारडम का सिक्का आज भी चलता है, वहीँ सनी पाजी भी 60+ के हैं और अक्षय भी 50+ हैं