राजिस्थान पुष्कर मेला 20 23 में 14 नवम्बर को शुरू हो जाएगा देखिए राजिस्थान के पुष्कर मेला से सम्बंधित पूरी जानकारी
image credit to news9live
पुष्कर मेला 14 नवंबर से शुरू होगा, इस वर्ष 20 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पशु और खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी
image credit to navbharat times
29 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मुहुर्त में पुष्कर सरोवर में होने वाले महास्नान के साथ मेला संपन्न होगा
image credit to navbharat times
अजमेर राजिस्थान से कुछ दूरी पर पुष्कर में ब्रम्हा जी का मंदिर है कहा जाता है पुष्कर में ही ब्रम्हा जी का एकलौता मंदिर है और पास में ही भव्य सरोवर है
image credit to navbharat times
पुष्कर मेले के इतिहास के बारे में बात करें तो कहा जाता है की पुष्कर मेला लगभग 100 सालों से भी ज्यादा पुराना है
image credit to swarajya
पुष्कर मेला मुख्य तौर पर पशु व्यापर मेले के रूप में जाना जाता है यहाँ ऊँटों को सजा कर मेले में लाया जाता है और चारों और ऊंट ही ऊंट नज़र आते हैं
image credit to national today
पुष्कर मेले के दौरान देश विदेश से लाखो सैलानी मेले में आनंद उठाने आते हैं ये मेला 7 दिनों तक चलता है
image credit to travel rajasthan
पुष्कर जाने के लिए किशनगढ़ हवाईअड्डा पास में है वहीँ पुष्कर टर्मिनस रेलवे स्टेशन एक विकल्प है
image credit to orient rail journeys