अपने संघर्ष के दिनों में थियेटर करते थे फ़िल्मी दुनिया में पहला मौका रन फिल्म से मिला इसके बाद धीरे धीरे इन्होने अपने दमदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में पैर जमा लिए इसके बाद गेंग्स ऑफ़ वासेपुर, मसान, कागज, गुलाल जैसी फिल्मों में अनोखे अंदाज के साथ काम किया और एक मंझे हुए कलाकार के तौर पर खुद को साबित किया
2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर में कमाल का अभिनय किया मिर्जापुर में एक बाहुबली का किरदार निभा रहे हैं जिसमें अखंडा नन्द त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भईया के दमदार अभिनय से अलग पहचान मिली लोग इनको कालीन भईया के नाम से जानने लगे
मिर्जापुर के बाद कई और वेब सीरीज जैसे क्रिमिनल जस्टिस, स्केयर्ड गेम आदि में कमाल का अभिनय किया अनके अबिनय में सादगी झलकती है जो इनके किरदार के साथ जुड़ जाती है इनके अभिनय को देखने से लगता है जैसे कोई फिल्म नहीं हक़ीकत देख रहे हैं जो इनको और भी परिपक्व बनाता है