क्या आपने ध्यान दिया आज google ने अपने सर्च इन्जेन के doodle पर पानिपुरी की इमेज लगाकर पानिपुरी डे सेलिब्रेट किया है
image credit archana's kitchen
Google ने आज Doodle पर पानिपुरी की इमेज लगाई है साथ ही इसमें अमेजिंग गेम खेलने का भी ऑप्शन रखा है, doodle में क्लिक करके आप पानिपुरी गेम खेल सकते हैं
अगर आपको नहीं पता Doodle क्या होता है तो बता दें google के सर्च बॉक्स के ऊपर आपको रोज नई नई इमेज दिखाई देती हैं इसे ही doodle कहा जाता है
आज google ने पानिपुरी के नाम सेलिब्रेट किया है दरअसल आज ही के दिन 2015 में मध्यप्रदेश इंदौर के एक रेस्टोरेंट में 51 प्रकार की पानिपुरीबनाई गईं थी
image credit flavors of mumbai
और सबसे ज्यादा स्वाद की पानिपुरी बनाने का रिकोर्ड भी बनाया था जिसे google ने पनिपुरी डे के रूप सेलिब्रेट किया है
image credit cooking from heart
वैसे भारत में पानिपुरी का अपना महत्त्व है पानिपुरी भारत के कोने कोने में मिल जाएगी और भारत में इसे अलग अलग नाम से भी जाना जाता है
पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखण्ड में इसे पुचका के नाम से जाना जाता है जबकि मध्यप्रदेश और गुजरात में इसे पानिपुरी या कचौड़ी कहते हैं
कर्णाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में इसे पानिपुरी के नाम से पुकारा जाता है और मध्यप्रदेश के होसंगाबाद में इसे टिक्की के नाम से जाना जाता है
पंजाब, नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इसे गोल गप्पे के नाम से जाना जाता है
कमेंट करके बताइए आप इसे किस नाम से पुकारते हैं