Nazia Hassan

पाकिस्तान की नाजिया हसन ने 15 साल की उम्र में एक गाने से मचा दी थी सनसनी, लेकिन 35 साल की जिंदगी रही बहुत ही दर्दनाक 

नाजिया कराची, पाकिस्तान के रहने वाले नामी बिजनेसमेन बाशिर हसन और सोसल वर्कर मुनीजा बाशिर की बेटी थीं

नाजिया को पहली बार भारतीय हिंदी फिल्म कुर्बानी में गाने का मौका मिला, 'कुर्बानी' फिरोज खान और जीनत अमान स्टारर फिल्म है

दरअसल नाजिया की माँ और जीनत अच्छी दोस्त थी जहाँ से नाजिया को फिल्म में गाने का चांस मिला, 1980 में आई 'कुर्बानी' एक्शन फिल्म थी

जिसमें नाजिया ने एवर ग्रीन सोंग 'आप जैसा जिन्दगी में' गया जो उस दौर में सुपर डुपर हिट रहा और इतना ही नहीं इस गाने ने रातों रात नाजिया को सोहरत दे दी

कहा जाता है नाजिया के गाने का अंदाज और उनकी खनकती आवाज उस दौर में संगीत जगत में एक नयापन लेकर आई जिसे संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा 

मात्र 15 साल की उम्र में नाजिया ने ये गाना गया था तब नाजिया स्कूल में पढ़ती थीं, इस गाने को लेकर नाजिया को 1981 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड मिला

इस गाने से नाजिया ने दो रिकोर्ड बनाए, पहला की नाजिया पहली और आखरी पाकिस्तानी गायिका हैं जिन्हें भारत में बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड मिला

दूसरा ये की नाजिया 15 साल की उम्र में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड जीतने वाली अब तक की पहली और आखरी महिला है

इसके बाद नाजिया ने भारत और पाकिस्तान में अनेकों हिट गाने गाए जिसे डिस्को दीवाने, बूम बूम, आदि, अपने आखिरी एल्बम 'कैमरा कैमरा' के बाद नाजिया ने म्यूजिक से सन्यास ले लिया

इसके बाद नाजिया पढ़ाई पर ध्यान देने लगीं और 1995 में पाकिस्तान के बिजनेसमेन मिर्जा इस्तियाग बेग से सादी कर ली, सादी के कुछ सालों बाद ही नाजिया का पारिवारिक विवाद शुरू हो गया 

दरअसल नाजिया गलत व्यक्ति के साथ फ़स गई थी जिनके पहले से दो सदियाँ थीं जिसे नाजिया से छुपाया गया, पारिवारिक कलह शुरू हुआ और इसके चलते नाजिया डिप्रेस रहने लगीं

दुर्भाग्य से नाजिया को केंसर हो गया, उन्होंने पति पर स्लो पाइजन देने का आरोप भी लगाया लेकिन 13 अगस्त 2000 को इस फनकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया