और भी बेहतरीन एक्टरों के साथ मिर्जापुर ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं कहानी, डायरेक्शन, डायलाग, लोकेशन इन सभी का लाजवाब कोम्बिनेशन देखने को मिला है और इससे इतर सभी एक्टरों ने जो अभिनय किया है एक काल्पिनक कहानी को जीवंत कर दिया है सीजन 2 के अंत में मुन्ना और कालीन भैया का अंत दिखाया गया है अब आगे देखना है सीजन 3 में कहानी क्या मोड़ लेगी क्या मुन्ना और कालीन भैया अगली सीरीज में नज़र आएँगे सवाल बहुत हैं...