मेड इन हेवन सीजन 2 परिवार के विभिन्न मुद्दों पे आधारित मेड इन हेवन वेब सीरीज का दूसरा सीजन अब आप देख सकते हैं अमेज़न प्राइम पर
10 अगस्त को ये वेब सीरीज अमेज़न प्राइम में रिलीज की जाएगी जिसे आप अमेज़न प्राइम में देख सकते हैं, पहले इसकी रिलीज डेट 11 अगस्त थी जो अब 10 को ही रिलीज कर दी गई है
मेड इन हेवन का पहला सीजन 2019 में अमेज़न प्राइम पर आया था इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था जिसके बाद अब 4 साल बाद इसका दूसरा सीजन भी आ गया है
मेड इन हेवन की मेकर हैं जोया अख्तर और रीमा कागती, इस वेब सीरीज के पहले सीजन में कुल 9 एपिसोड्स थे वहीँ सीजन 2 में 7 एपिसोड्स हैं
मेड इन हेवन वेब सीरीज के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अर्जुन माथुर, सोभिता धुलिपाला, कल्कि, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंसी, नताशा रस्तोगी और विजय राज भी हैं
imdb में इस सीरीज की रेटिंग 10 में 8.3 की है जिससे आप इस वेब सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं
इस सीरीज में दर्शक अपने अनुभव को साझा करते हुए बताते हैं की ये वेब सीरीज अलग अंदाज से बनाई गई है जिसे देखने के बाद लगता है की कुछ नया देख रहे हैं
कम शब्दों में इस वेब सीरीज के बारे में बता पाना मुस्किल है लेकिन ये वेब सीरीज ड्रामा और रोमांस कैटेगिरी का उच्चतम उदारण है