Khufiya Movie

नेटफ्लिक्स ने दिल्ली में तब्बू, अली फज़ल की स्पाई-थ्रिलर मूवी ख़ुफ़िया का धमाकेदार प्रीमियर आयोजित किया

खुफिया फिल्म की घोषणा सितंबर 2021 में की गई थी और इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी और अब जाकर फिल्म रिलीज होने को तैयार है

फिम की घोषणा 

बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस तब्बू और अली फजल के साथ फिल्म का आखिरी शेड्यूल कनाडा में शूट किया गया था।

आखिरी सेड्युल 

निर्देशक विशाल भारद्वाज, एक्टर अली फज़ल और वामिका गब्बी सहित 'खुफिया' के के सभी मुख्य कलाकार इस प्रीमियर के आयोजन में शामिल हुए

प्रीमियर में ये कलाकार

विशा भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'खूफिया' में तब्बू, अली फजल, वामीका गब्बी, आशीष विद्यार्थी और अजमेरी हक बधोन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं

स्टारकास्ट 

यह फिल्म अमर भूषण के जासूसी उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है। इसे RAW के काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण ने लिखा है

कहानी

यह फिल्म 5 अक्टूबर, 2023 यानि कल से ही नेटफ्लिक्स OTT पर स्ट्रीम कर दी गई है जिसे आप netflix पर आसानी से देख सकते हैं ।

रिलीज डेट 

इस फिल्म में तब्बू मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं जिसमें तब्बू, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में एक ऑपरेटिव की भूमिका निभाती दिखाई देंगी

तब्बू 

ख़ुफ़िया क्राइम थ्रिलर मूवी है जो की सत्य घटनाओं को प्रेषित करती नज़र आती है अली फजल और असीस विद्यार्थी की अदाकारी भी आपको प्रभावित करने वाली है