द ग्रेट खली की सफलता की कहानी आपको नहीं होगी पता, कैसे खली ‘दिलीप सिंह राणा’ से ‘द ग्रेट खली’ बन गए
खली जिनका वास्तविक नाम दिलीप सिंह राणा है इनका जन्म धिरैना गाँव जो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में है वहाँ हुआ था
खली का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम ज्वाला राम है और इनकी माता का नाम तांडी देवी है
खली एक “एक्रोमेगाली” नामक बीमारी से ग्रस्त हैं इस बीमारी ले लक्ष्ण के कारण ही खली खली का शरीर इतना भारी भरकम है
‘एक्रोमेगाली’ एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में वृद्धि करने वाले हार्मोन्स अनियंत्रित हो जाते हैं जिससे शरीर की हड्डियाँ और मांसपेशियाँ अनावश्यक बढती हैं
खली शिमला में सुरक्षा गार्ड नौकरी करते थे इसी दौरन 1993 में पंजाब के एक पुलिस अधिकारी की नज़र इन पड़ी और उन्होंने खली को पुलिस में भर्ती करा दिया
खली कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और बिग बॉस का हिस्सा भी बन चुके हैं, खली शुरू से ही कुश्ती के सौकीन थे
2007 में खली ने WWE में द ग्रेट खली के नाम से अपनी कुश्ती की सुरुआत की खली ने पंजाब में अपना कुश्ती स्कुल भी खोला है जिसमें WWE जैसे फाइट की ट्रेनिंग होती है