बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन इन्डियन फिल्म फेस्टिवल समारोह में पहुंचे मेलबर्न आस्ट्रेलिया फेन्स हुए उतसाहित
बॉलीवुड के चुनिन्दा सितारे जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता हासिल की कार्तिक आर्यन उनमें से एक हैं
इन्डियन फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित कार्तिक आर्यन पहुंचे मेलबर्न जहाँ उनके चाहने वालों ने किया उनका जबरदस्त स्वागत
मेलबर्न पहुँचाने के बाद कार्तिक आर्यन को मिला विवाह का प्रस्ताव जिसे सुनकर कार्तिक सरमा गए और लोग देखते रहे
इन्डियन फिल्म फेस्टिवल में कार्तिक के अलावा रानी मुखर्जी, मलाइका अरोरा, कारण जोहर, शबाना आजमी, अनुराग कश्यप, विजय वर्मा और अन्य कलाकार पहुंचे हैं
बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक आर्यन मेलबर्न में अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की फैन स्क्रीनिंग के दौरान उत्साहित दिखे
कार्तिक ने अपने प्रसंस्कों से की खुलकर बातचीत इसी बीच उन्हें उनकी महिला प्रसंसक ने विवाह का ऑफ़र दे डाला जिसे सुनकर कार्तिक हंस पड़े
कार्तिक आर्यन ने लगातार हिट फ़िल्में दी हैं जिसमें उनकी कुछ चुनिन्दा फिल्मे हैं सत्यप्रेम की कथा, सह्जादा, लुक्काछिप्पी आदि जिसमें दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया
मेलबर्न में आयोजित हो रहे फिल्म फेस्टिवल में कार्तिक के अलावा और भी नए चेहरे देखने को मिलेंगे जैसे अन्सुमन झा, विगनेस कुमुलई, विजय वर्मा आदि