कान्तारा

कान्तारा मूवी 2022 की बेस्ट मूवी में से एक है आइए देखते हैं क्या ख़ास है इस मूवी में क्यों आपको देखनी चाहिए और कैसे देख पाएँगे 

वैसे तो ये मूवी कन्नड़ भाषा में बनाई गई है लेकिन अब हिंदी में भी उपलब्ध है लेकिन आप इसे किसी भी भाषा में देखें देखते ही रह जाएँगे 

ऋषभ सेट्टी जिनकी ये पहली सुपर डुपर हिट मूवी है इसके पहले ऋषभ को फिल्म जगत में कोई खास पहचान नहीं मिली थी इस मूवी के बाद ऋषभ सुपरस्टार बन गए वो भी अपने जबदस्त अभिनय के दम पर 

इस मूवी के पहले ही सीन में आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे , छोटे बजट की ये मूवी कन्नड़ के आदिवासी इलाकों को लेकर है इसकी कहानी और सभी कलाकरों का अभिनय शानदार है 

इस फिल्म में ऋषभ सेट्टी लीड रोल में हैं इसके साथ ही फिल्म में सप्तमी गौड़ा, Achyuth Kumar, Manasi Sudhir आदि कलाकार है जिन्होंने कमाल का अभिनय किया है 

कमाल की बात ये है की ये फिल्म मात्र 16 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन यकीन मानिए 500 करोड़ की मूवी को टक्कर देती है 

एक और कमाल की बात ये है की फिल्म का डायरेक्शन भी ऋषभ सेट्टी ने किया है और जिस तरह से डायरेक्शन किया गया है काबिले तारीफ़ है 

इस फिल्म का हर एक सीन आपको रोमांचित करता है और फिल्म को पूरा देखने के लिए मजबूर करता है, इस फिल्म बेस आदिवासी मान्यताओं पर आधारित है 

जिसमें बताया गया है की किस तरह से उनके कुल देवता उनकी रक्षा करते हैं और इससे इतर जिस तरह इसे फिल्माया गया है वो सबसे अलग है 

ये फिल्म आप एक बार जरुर देखिए आपको ये netflix में कन्नड़ और हिंदी दोनों भाषाओं में देखने को मिल जाएगी