कमला सोहोनी 

google ने आज 18 जून 2023 को 112 जयंती पर "कमला सोहोनी" का doodle बनाकर किया सम्मानित

कमला सोहोनी रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर दुनियाभर में विज्ञान के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली एक दूरदर्शी भारतीय बायोकेमिस्ट महिला थीं 

कमला सोहोनी का जन्म 18 जून 1911 में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था इनकी आज 112 जयंती है 

कमला सोहोनी ने बॉम्बे विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री और फिजिक्स का अध्ययन किया, 1933 में अपनी क्लास में टॉप किया और बैचलर डिग्री प्राप्त की थी

कमला सोहोनी, 1939 में पीएचडी अर्जित करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं विज्ञान के क्षेत्र में उनके काम के लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिला 

बेचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने साइंस से आगे की पढ़ाई के लिए भारत के प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर में एडमिशन लिया 

कमला सोहोनी ने उस दौर में खुद को साबित किया था जब विज्ञान के क्षेत्र में मह्लिओं का प्रतिनिधित्व न के बराबर था

आज google ने doodle में कमला सोहोनी को जगह देकर उनके विज्ञान के क्षेत्र में योगदान और महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मान दिया है