सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है आइए देखते हैं पिछले 8 दिनों का कलेक्शन
जेलर मूवी 10 अगस्त दिन गुरुवार को रिलीज हुई थी और इस दिन इसका इंडिया से कलेक्शन 48.35 करोड़ रु. था
सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी का अगले दिन यानि दूसरे दिन शुक्रवार का इंडियन कलेक्शन 25.75 करोड़ रहा है
अब बात करें जेलर मूवी के तीसरे दिन के कलेक्शन की तो तीसरे दिन इस मूवी ने 34.3 करोड़ का इंडियन कलेक्शन
अब बात करते हैं चोथे दिन की चौथा दिन रविवार का था जो की छुट्टी का दिन होता है इसमें जेलर ने 42.2 करोड़ की कमाई की थी
पांचवा दिन सोमवार का था जो किसी भी मूवी को हिट या फ्लॉप कराने के लिए जाना जाता है इस दिन जेलर ने 23.55 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी
छटा दिन जो इंडिपेंडेंट दे होने के कारण फिर से छुट्टी का दिन था इस दिन जेलर ने 36.5 करोड़ की कमाई की थी
जेलर मूवी ने रिलीज के सातवे दिन यानि बुधवार को भी कमाई के मामले में पीछे नहीं रही इसका इंडियन कलेक्शन रहा था 15 करोड़ रु.
हफ्ता पूरा होने के बाद आठवे दिन रजनीकांत स्टारर जेलर का कलेक्शन 10 करोड़ रु. रहा जो अपने आप में अद्भुत है
क्योंकि जेलर मूवी तमिल के अलावा अन्य भाषाओँ में रिलीज हुई है तो अलग अलग भाषाओँ में इसका कलेक्शन और ज्यादा है, हमने बात की है सिर्फ तमिल भाषा के कलेक्शन की
जेलर मूवी का पिछले 8 दिन का वर्ल्ड वाइड टोटल कलेक्शन 411.7 करोड़ का है जिसमें इण्डिया नेट कलेक्शन 236.84 और इंडिया ग्रोस कलेक्शन 264.7 रहा