आज है इंटरनेशनल डॉग डे के मौके पर कुत्तों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जान लीजिए, प्रकृति के इस बेहतरीन प्राणी से आपको भी प्यार हो जाएगा
आपको जानकर हैरानी होगी कुत्ता जोकि दिखने में 90 प्रतिशत भेड़ियों से मिलता है, इनका 99% DNA भेड़िये से मिलता जुलता है. इसी कारन इस से जानवर को भेड़ियों की प्रजाति का कहा जाता है
कुत्तों में प्रजनन का समय लगभग नौ सप्ताह का होता है, लेकिन कई बार कुछ मादा कुत्तो में ये समय 10 से पंद्रह दिन आगे पीछे हो जाता है
एक बार में कुतिया औसतन चार से छह बच्चों को जन्म दे सकती है और कुत्ते अकेले रहने की वजाय समूह में रहने वाले जानवर होते हैं.
आपको जानकर आश्चर्य होगा इंसानो में चार तरह के Blood Group (A,B,AB,O) होते है लेकिन कुत्तो में 13 तरह के Blood Group होते है
कुत्तों की सूंघने की शक्ति हमारी तुलना में 10,000 से 100,000 गुना अधिक मजबूत होती है यही कारन है की कुत्तो को सिक्योरिटी फ़ोर्स में शामिल किया जाता है
दुनिआ के सबसे अमीर कुत्ते का नाम गंथर है जोकि जर्मन सेपार्ड प्रजाति से सम्बन्ध रखता है, गंथर दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है, गंथर के पास 14.5 करोड़ डॉलर की संपत्ति है
कुत्तों की सबसे छोटी प्रजाति Chihuahua है इसका नाम मेक्सिको के Chihuahua राज्य के नाम पर रखा गया है, इनकी ऊंचाई 6 से 10 इंच तक होती है और इनका वजन 1.5 kg से 3 kg तक ही होता है
एक रोचक तथ्य यह भी है की “कुत्ते से सावधान “ यह चेतावनी करीब 2761 साल पहले प्राचीन रोमन शहर के एक घर के बाहर लिखी हुई पाई गयी थी
Bloodhound कुत्ते दुनिया के सबसे लंबे कान वाले कुत्ते होते हैं, Bloodhound कुत्तों के कानों की लंबाई लगभग 13 से 16 इंच तक होती है
एक तथ्य यह भी है की शहर के कुत्ते गाँव के कुत्तो की अपेक्षा ज्यादा जीवन जीते हैं , कुत्तों का औसत जीवन काल लगभग 10 से 14 वर्ष तक होता है