अपने जिन्न या जिन्नात के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जिन्न के बारे में ये जरुरी फेक्ट जानते हैं यदि नहीं तो आपको जरुर जानना चाहिए
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अल्लाह ने इन्शानो से पहले जिन्नों को बनाया था और इन्हें अजीम ताकत से नवाजा था, जिन्नों को आग से बनाया गया था
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार जिन्न भी इन्शानो की तरह ही पैदा होते हैं, इनका भी परिवार होता है, लेकिन ये मरते नहीं बल्कि कयामत के दिन इनके कर्मों के हिसाब से फल दिया जाएगा
जिन्न गुफाओं, खंडहर, कब्रिस्तान और वीरान अंधेरे में रहना पसंद करते हैं और कहा जाता है की कभी-कभार ये इन्शानो के बीच भेष बदलकर रह सकते हैं
सामान्यत: ये भी माना जाता है कि जिन्न साँपों के रूप में रहते हैं जिन्न के पास बहुत ताकत होती है और ये जिन्नात किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं
ऐसा माना जाता है की जिन्न किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं और ये अपनी ताकत से किसी भी तरह का कार्य कर सकते हैं
कहा जाता है कि विशेष शधना से जिन्नों को वश में किया जा सकता है जिसके कारण कई लोग इन्हें वश में करके अपना काम करवाते हैं
ऐसा माना जाता है की जिन्नात को इत्र की खुसबू और मीठा बहुत पसंद होता है इसीलिए बड़े बूढ़े कब्रिस्तान और खंडहरों में इत्र लगाकर या मिठाई लेकर जाने से माना करते हैं
कहा जाता है की जिन्नों को कोई मार नहीं सकता लेकिन इनको काबू में किया जा सकता है जिसके लिए विशेष साधना करनी होती है जो खतरनाक भी होती है
सामान्यत: जिन्नात जिसके पीछे लग जाते हैं उनका पीछा आसानी से नहीं छोड़ते वसे धार्मिक किस्म के लोगों से जिन्नात दूर रहना पसंद करते जैन