Jinnat 

अपने जिन्न या जिन्नात के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जिन्न के बारे में ये जरुरी फेक्ट जानते हैं  यदि नहीं तो आपको जरुर जानना चाहिए

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अल्लाह ने इन्शानो से पहले जिन्नों को बनाया था और इन्हें अजीम ताकत से नवाजा था, जिन्नों को आग से बनाया गया था

जिन्न कैसे बने 

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार जिन्न भी इन्शानो की तरह ही पैदा होते हैं, इनका भी परिवार होता है, लेकिन ये मरते नहीं बल्कि कयामत के दिन इनके कर्मों के हिसाब से फल दिया जाएगा

जिन्न गुफाओं, खंडहर, कब्रिस्तान और वीरान अंधेरे में रहना पसंद करते हैं और कहा जाता है की कभी-कभार ये इन्शानो के बीच भेष बदलकर रह सकते हैं

जिन्न कहाँ रहते हैं 

सामान्यत: ये भी माना जाता है कि जिन्न साँपों के रूप में रहते हैं जिन्न के पास बहुत ताकत होती है और ये जिन्नात किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं

ऐसा माना जाता है की जिन्न किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं और ये अपनी ताकत से किसी भी तरह का कार्य कर सकते हैं

कहा जाता है कि विशेष शधना से जिन्नों को वश में किया जा सकता है जिसके कारण कई लोग इन्हें वश में करके अपना काम करवाते हैं

ऐसा माना जाता है की जिन्नात को इत्र की खुसबू और मीठा बहुत पसंद होता है इसीलिए बड़े बूढ़े कब्रिस्तान और खंडहरों में इत्र लगाकर या मिठाई लेकर जाने से माना करते हैं

इत्र और मीठा 

कहा जाता है की जिन्नों को कोई मार नहीं सकता लेकिन इनको काबू में किया जा सकता है जिसके लिए विशेष साधना करनी होती है जो खतरनाक भी होती है

सामान्यत: जिन्नात जिसके पीछे लग जाते हैं उनका पीछा आसानी से नहीं छोड़ते वसे धार्मिक किस्म के लोगों से जिन्नात दूर रहना पसंद करते जैन