A R Rahman

फ़िलहाल ए आर रहमान चेन्नई कांसर्ट को लेकर चर्चा में हैं लेकिन ए आर रहमान का जीवन संघर्षों से भरा है आइए जानते हैं ग्रेट म्यूजिशियन A R Rahman के बारे में

पूरा नाम

क्या आपको ए आर रहमान का पूरा नाम पता है, नहीं तो जान लीजिए ए आर रहमान का पूरा नाम अल्लाह रख्खा रहमान है

असली नाम

सायद आपको ए आर रहमान का पूरा नाम पता हो लेकिन उनका असली नाम पता नहीं होगा, तो हम बतादें ए आर रहमान का असली नाम ए एस दिलीप कुमार था

जन्म

ए आर रहमान का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई शहर में 6 जनवरी 1967 को हुआ था उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था जिसे बदलकर उन्होंने ए आर रहमान कर लिया

संगीत में रूचि

ए आर रहमान के पिता आर के शेखर मलयाली फिल्मों के संगीतकार थे जिसके चलते रहमान को बचपन से ही संगीत में रूचि थी

संगीत और रहमान

रहमान ने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से ली है, अपने बचपन के मित्र शिवमणि के बैंड के लिए रहमान कीबोर्ड प्ले करते थे तब उनकी उम्र मात्र 11 वर्ष थी

इंस्ट्रूमेंट प्लेयर

रहमान किबोर्ड के अलावा पियानो, हारमोनियम, गिटार आदि इंस्ट्रूमेंट बजाते थे और सिंथेसाइजर को काला और टेक्नोलॉजी का संगम मानते थे

रहमान का बचपन

केवल 9 साल की उम्र में रहमान ने अपने पिता को खो दिया था और उनकी आर्थिक स्थिति गिर गई थी जिसके कारण उनके घरवालों को उनके इंस्ट्रूमेंट बेचने पड़े थे

रहमान हिन्दू से मुस्लिम 

परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब थी इसी दौरान उनके परिवार ने इस्लाम धर्म अपना लिया था इस दौरान रहमान बैंड में काम करते थे

रिश्ते

ए आर रहमान की सादी सायरा बानो से हुई रहमान के तीन बच्चे खदीजा, रहीम और अमान हैं, रहमान संगीतकार जी वी प्रकाश कुमार के चाचा हैं

संगीत में योगदान

रहमान के भारतीय संगीत में योगदान को कह पाना मुश्किल है क्योंकि इनका संगीत शब्दों के परे है रहमान एकमात्र भारतीय संगीतकार हैं जिन्होंने ऑस्कर जीता है