11 अगस्त को आ रही है ग़दर 2 दर्शकों के बीच ग़दर मचाने, एडवांस बुकिंग के मामले में रिकार्ड तोड़ रही है ग़दर 2 देखिए क्या है हाल
सनी देओल अभिनीत ग़दर 2 की रिलीज डेट को एक और दिन है और एडवांस बुकिंग के मामले में क्या ग़दर 2 आदिपुरुष का रिकोर्ड तो पाएगी
2023 में एडवांस बुकिंग के मामले में आदिपुरुष के नाम है सर्वाधिक कलेक्शन का रिकोर्ड जिसमें आदिपुरुष का ओपनिंग डे कलेक्शन था 86.75 करोड़
ग़दर 2 की बात करें तो बीते मंगलवार तक ग़दर 2 का एडवांस कलेक्शन 7.18 करोड़ रहा जिससे अनुमान है की गदर 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन 35 से 40 करोड़ का हो सकता है
'गदर 2' के लिए बीते मंगलवार की रात तक 2,81,089 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। जिसमें सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक शामिल है।
वहीँ 11 अगस्त को रिलीज हो रही OMG 2 का एडवांस बुकिंग के मामले में बुरा हाल है जो ग़दर 2 से काफी पीछे नज़र आ रही है
OMG ने अब तक मात्र 36 हजार टिकिटों की बिक्री के साथ मात्र 1.17 करोड़ रु. की कमाई की है जो की ग़दर 2 के मामले में काफी कम है
जहाँ 22 साल पहले आई ग़दर के बॉक्स ऑफिस को देखते हुए बात करें तो ओपनिंग डे तक ग़दर 2 तोड़ सकती है सारे रिकोर्ड
गदर 2 की बात करें तो दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार और लोग बेक़रार हैं सनी पाजी के एक्शन को देखने के लिए, वहीँ सनी पाजी भी उत्सुक हैं फिल्म के रिलीज को लेकर