इमरजेंसी फिल्म में कंगना ने निभाया है पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी का रोल
Kangna next movie
कंगना रनौत की अगली फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज हो गया है टीजर में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के रोल में नज़र आ रही हैं
टीजर के पहले हिस्से में 25 जून 1975 की तारीख़ दिखाई जाती है इसके बाद भीड़ में लोग पुलिस पर पत्थर मंरते नज़र आते हैं
अगले सीन में न्यूज़ पेपर की हेडिंग दिखाई जाती है जिसमें लिखा होता है "देश में इमरजेंसी लागु कर दी गई है
अगले सीन में अनुपम खैर को दिखाया जाता है जिन्होंने तत्कालीन नेता जयप्रकास नारायण की भूमिका निभाई है इसमें अनुपम डायलाग बोलते हैं "भारत के इतिहास की सबसे अंधेर घड़ी आ चुकी है"
अगले सीन में टीवी में प्रसारित हो रहे न्यूज़ को बंद करते हुए टीवी में "ब्रोडकास्ट सस्पेंड" लिखा हुआ दिखाया जाता है
अगले सीन में भीड़ पोस्टर लिए नारे लगते नज़र आते हैं जिसमें लिखा होता है "तानाशाही बंद करो"
फिर अगले सीन में पुलिस द्वारा उन लोगों पर गोलियाँ चलाते हुए दिखाया जाता है
टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी के ऊपर आधारित है फिल्म 24 नवम्बर 2023 को रिलीज होगी, फिल्म में कंगना, अनुपम के अलावा और भी नामचीन चेहरे देखने को मिलेंगे
कंगना ने कहा की यह कोई बायोपिक नहीं एक राजनैतिक ड्रामा फिल्म है