जल्द आएगी डॉन 3, फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर ताजा जानकारी दी है जिसमें बताया है की डॉन 3 में रणवीर होंगे अगले डॉन
जानेमाने एक्टर, सिंगर, राइटर, प्रोड्यूसर बहुमुखी प्रतिभा के धनि फरहान अख्तर ने डॉन 3 फिल्म को लेकर सोसल मीडिया में जानकारी दी
डॉन 3 मूवी के बारे में जानकारी देते हुए फरहान ने बताया की डॉन 3 में डॉन की भूमिका में रणवीर सिंह नज़र आने वाले हैं
अमिताभ बच्चन की डॉन मूवी जिसके बारे में बताने की जरुरत नहीं है आप सब जानते हैं की बिग बी की ये सुपरहिट मूवी दर्शकों के लिए क्या मायने रखती है
1978 में आई अमिताभ बच्चन की डॉन मूवी सुपर डुपर हिट रही थी इसके गाने भी लाजवाब थे इस मूवी में अमिताभ, जीनत अमान, प्राण, जैसे बेहतरीन कलाकर थे
इसके बाद फरहान अख्तर के डायरेक्शन में आई डॉन 2 जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख़ खान थे इसको भी लोगों ने हाथों हाथ लिया और मूवी ब्लोकबस्टर रही
डॉन 2 में शाहरुख़ बने थे डॉन इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, लारा दत्ता, बबन ईरानी जैसे सुपरस्टार थे और करीना कपूर का मशहूर आइटम सोंग, "ये मेरा दिल" था
डॉन और डॉन 2 की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों को डॉन 3 जल्द ही देखने को मिलेगी जिसमें रणवीर सिंह डॉन की भूमिका में नज़र आएँगे
डॉन 3 की खबर सुनने के बाद जहाँ एक तबका काफ़ी खुस है तो वहीँ कुछ लोग सोसल मीडिया पर कास्ट को लेकर तंज कसते नज़र आए