image credit abp news
कम उम्र में बड़ी सख्सियत बन गई थीं दिव्या भारती 90 के दसक की नम्बर 1 हिरोइन में गिनती थी दिव्या भारती की
image credit दैनिक भास्कर
दिव्या भारती शुरू में तेलगु फ़िल्में करती थीं, 1992 में उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म विश्वात्मा आई थी जो की सुपर डुपर हिट थी
image credit har zindagi
दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुम्बई में हुआ था, 1992 में इनकी सादी साजिद नाडियाडवाला से हुई थी और 5 अप्रैल 1993 को उनकी वर्सोवा, मुम्बई में मौत हो गई
image credit times of india
दिव्या भारती की मौत जिस प्रकार हुई थी लोग आज भी इससे अंजान हैं की उनकी मौत हादसा थी, हत्या थी या फिर आत्महत्या
image credit IMDb
बताया जाता है की मौत वाली रात दिव्या भारती अपने वर्सोवा वाले बंगले में दोस्तों के साथ पार्टी की
और सराब के नसे में बिना ग्रिल वाली बालकनी में बैठ गई
सराब के नशे में बेलेंस नहीं बन पाया और वो 5 मंजिला ईमारत से नीचे गिर गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया
मुम्बई पुलिस की जांच के बाद ये बताया गया की दिव्या भारती की मौत की वजह एक हादसा थी, लेकिन कुछ लोग आब भी इस बात पर यकीन नहीं करते