IPL और घरेलु क्रिकेट में रंग ज़माने वाले खिलाड़ी सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की रोमाना से कर ली है सादी
सरफराज का पूरा नाम सरफराज नौसाद खान है इनका जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ, IPL में डेल्ही केपिटल के लिए खेलते हैं सरफराज
सरफराज की नाइ नवेली दुल्हन रोमाना कश्मीर के शोफिया जिले के पशपोरा गाँव की रहने वाली हैं, दिल्ली में पढाई करती थी रोमाना
सरफराज खान भारतीय घरेलु क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर रहे हैं और इसके अलावा IPL में भी उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा है
सरफराज ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेली है, और IPL में वो किंग्स 11 पंजाब (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए भी खेल चुके हैं
सरफराज ने यह शादी चुपके से की है, लेकिन उनकी शादी के कुछ वीडियो और फोटो सामने आए हैं, एक वीडियो में सरफराज पहले अपनी दुल्हनिया का घूंघट उठाते हैं
रोमना की बहन ने बताया की रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही हैं, रोमाना के साथ सरफराज की कजिन भी पढ़ती थी
रोमाना एक बार मैच देखने गई थी जहाँ कजिन ने ही सरफराज को रोमाना से मिलाया था, इसके बाद सरफराज ने उनकी कजिन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करना है
इस तरह सरफराज खान और रोमाना दोनों एक दुसरे से मिले थे और अब दोनों ही सादी के बंधन में बांध चुके हैं, दोनों को ही सादी की ढेर सारी शुभकामनाएँ