27/06/2023

All image credit: PIXABAY.com

बच्चों की नज़र उतारने के सरल और अचूक उपाय

बच्चों को नज़र लगना आम बात है किन्तु कभी कभी यह बच्चों के लिए इतना खतरनाक होता है की बच्चे संभाले नहीं संभलते

नज़र लगने की समस्या 

अक्सर आपने देखा होगा जब नज़र बाधा होती है तो जैसे जैसे रात होती है बच्चे परेशान करने लगते हैं 

हम आपको ऐसे घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बच्चों की नजर उतार सकते हैं  

नज़र उतारने के उपाय 

1. उपाय

शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे से सिंदूर ले आएँ और नजर पीड़ित बच्चे के माथे में लगा दें

2. उपाय 

फिटकिरी और सरसों को नजर पीड़ित बच्चे के ऊपर से सात बार उसार कर चूल्हे में दल दें

3. उपाय 

लालमिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के छोटे बर्तन में आग लेकर जलाएँ और इसकी धूप बच्चे को दें

4. उपाय

बच्चा दूध न पिए या दूध पीने में आनाकानी करे तो शनिवार के दिन गाय का कच्चा दूध उसके ऊपर से सात बार उसार कर कुत्ते को पिला दें

5. उपाय

इमली की तीन छोटी डालियाँ लेकर आग में जलाकर नजर लगे बच्चे के माथे पर से 7 बार उसारकर पानी में बुझा दें

6. उपाय

एक तांबे के लोटे में पानी और एक ताजा फूल लेकर नजर पीड़ित बच्चे के ऊपर से 11 बार उसारें और गमले में दल दें आराम मिलेगा