Asha Bhosle Birthday

आशा जी का जन्म 8 सितम्बर 1933 को हुआ था, अपने सिंगिंग करियर में आशा जी एक से बढ़कर एक गाने गए हैं तो आइए जानते हैं आशा जी के बारे में रोचक तथ्य

आशा जी के बारे में कहा जाता है की इन्होने मात्र 10 साल की उम्र में ही गाने गाने की शुरुआत कर दी थी, आज वो 90 साल की हो गई हैं 

आशा जी देश की कोकिला कही जाने वाली मशहूर गायिका लता जी की छोटी बहन हैं और इनके पिता श्री दीनानाथ मंगेशकर एक मशहूर क्लासिक सिंगर थे

बचपन से ही अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेने के बाद आशा जी और उनकी बड़ी बहन लता जी अपना करियर बनाने बम्बई आ गयीं

मात्र 16 साल की उम्र में आशा जी ने परिवार की इक्षा के विरुद्ध गनपत राव भोसले से सादी की थी जिनकी उम्र उस समय 31 साल थी

भोसले जी के साथ आशा जी की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और फिर आशा जी ने मशहूर संगीतकार आर डी बर्मन से कर ली थी

मजेदार बात यह है की 1980 में आर डी बर्मन से आशा जी ने सादी की थी और आर डी बर्मन आशा जी से 6 साल छोटे थे

आशा जी ने अपने करियर का पहला गाना "सावन आया " गया था जो की फिल्म चुनरिया का गाना था इससे आशा जी को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली

फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद आशा जी ने एक के बाद एक सुपर डुपर हिट गाने गए आशा जी की खनकारदार आवाज लोगों को बहुत पसंद है

एक समय था जब आशा जी की आवाज को फ़ेमस ऐक्ट्रेस हेलन के लिए खूब इस्तेमाल किया गया और आशा जी को हेलन की आवाज के रूप में देखा जाता था

आशा जी अपनी बड़ी बहन लता जी से अलग तड़कते भड़कते गाने गाती थीं जिससे उनकी पहचान उनकी अपने अंदाज और टोन के लिए बन पाई

आशा जी ने अपने करियर में कई एवर ग्रीन गाने गाए हैं जैसे, "पिया तू अब तो आजा" "ओ हसीना जुल्फों वाली" "गले लगाओ न" जैसे आशा जी के गाने आज भी सुने जाते हैं