25/04/2023 आज है आपके फेवरेट सिंगर "अरिजित सिंग" का जन्म दिन
25 अप्रैल 1987 को दुनिया में आए थे अरिजित वेस्ट बंगाल, मुर्सिदाबाद के जिआगंज है इनका जन्म स्थान
अरिजित की सुरीली आवाज के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं
2013 में आई फिल्म आशिकी 2 से बॉलीवुड में अपने संगीत के सफ़र की शुरुआत की और पहले मौके से ही सुपर डुपर हिट हो गए
आशिकी 2 के गानों ने जितनी लोकप्रियता दिलाई उससे अरिजित ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
लगातार सुरीले गानों से लोगों को मनमोहित करने वाले अरिजित सरल स्वाभाव के हैं संगीत के प्रति पूरी तरह समर्पित है बॉलीवुड में इनको सादगी के साथ रहने वाले सेलिब्रिटी में गिना जाता है
अरिजित ने 2005 में संगीत पर आधारित एक रियलटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया और फाइनल तक पहुंचे लेकिन दुर्भाग्य से बाहर हो गए इसके बाद मेहनत और लगन और संगीत के प्रति इनके अटूट प्यार ने इन्हें सही स्थान तक पहुंचा दिया
आज 25 अप्रैल 2023 को अरिजित का 36 वा जन्म दिन है आशा है अरिजित अपनी मधुर आवाज से हमें नए नए गाने सुनाते रहें और सफलता की नई नई ऊँचाइयाँ इनको मिलती रहे