अंकिता लोखंडे भारतीय tv और बॉलीवुड अभिनेत्री है अभी अभी टूटा है इनपर दुखों का पहाड़ देखिए अंकिता के बारे में
अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ,पिता शशिकांत एक बैंकर और माँ वंदना पंडिस जो की शिक्षिका
अंकिता के 2 छोटे भाई हैं, अंकिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था कालेज की पढाई पूरी होने के बाद अंकिता ने बम्बई का रुक कर लिया
बम्बई आने के बाद अंकिता को 2009 में पहले टी वी सीरियल पवित्र रिश्ता में लीड रोल मिला जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट थे
पवित्र रिश्ता सुशांत का भी पहला टी वी शो था अंकिता और सुशांत की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था इसके बाद दोनों फिल्मों में आ गए
अंकिता ने 11 जून 2020 को अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ सगाई कर ली इसके पहले 2010 से लेकर 2016 उनका रिश्ता सुशांत के साथ था
पवित्र रिश्ता टी वी शो के अलावा अंकिता ने झलक दिखला जा 4, कोमेडी सर्कस, एक थी नायिका जैसे टी वी शो में काम किया है
टी वी के अलावा अंकिता ने फिल्मों में भी काम किया है जिसमें मणिकर्णिका में झालाकरी बाई, बागी 3 में रूचि, स्वतंत्र वीर सावरकर में यमुनाबाई का रोल निभाया है
हाल ही में अंकिता के पिता श्री शासिकांत जी निधन हो गया है, जिसको लेकर अंकिता की पिता की अर्थी को कांधा देते हुए तस्वीरें सामने आई
12 अगस्त को पिता की मौत के बाद से अंकिता काफी दुखी हैं, श्रद्धा आर्या समेत अन्य सेलेब्स पहुंचे अंतिम दर्शन के लिए