ब्रूस ली 20वी सदी का एक महान योद्धा जिसने मार्सल आर्ट को एक नया आयाम दिया अपनी अद्भुत कला के चलते पूरी दुनिया में जाने जाते हैं, क्या आपको पता हैं ब्रूस ली की ये बातें
ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर 1940 को अमेरिका के फ्रेंसिस्को में हुआ था ब्रूस ली मुख्य रूप से चीनी थे लेकिन मूल नागरिक अमेरिका के थे
ब्रूस ली 20वी सदी के सबसे बेहतर और शुशिक्षित मार्सलआर्ट कलाकार थे ये कुंग फु की कलाओं में माहिर थे उस दौर में इनके जैसा कोई नहीं था
ब्रूस ली बचपन से होंगकोंग में पलेबढे जहाँ उन्हें बचपन से ही मार्सलआर्ट की शिक्षा मिली और पूरी निष्ठा से इन्होने मार्सलआर्ट पर काम किया
इसके बाद ब्रूस ली हांगकांग की परंपरागत मार्सलआर्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के चलते लोकप्रिय होते गए लोग इनके एक्शन और स्टंट के दीवाने थे
20वी सदी में अपनी प्रतिभा के चलते ब्रूस ली पूरी दुनिया में फिल्म जगत लोगों को प्रभावित किया और इस तरह पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की
उस दौर में पूरी दुनिया में ब्रूस ली के चाहने वाले थे इनके एक्शन और स्टंट के दीवाने थे और लोगों की रूचि मार्सल आर्ट की तरफ़ भी बढ़ने लगी
ब्रूस ली ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया जिनमें से चुनिन्दा फ़िल्में हैं "एंटर दी ड्रेगन" "गेम ऑफ़ डेथ" "फिस्ट ऑफ़ फ्यूरी" ऐसी अनेकों फिल्मों में आप ब्रूस ली के एक्शन और स्टंट को देख सकते हैं
हांगकांग में लोग ब्रूस ली को भगवान की तरह मानते हैं यहाँ इनका एक स्टेचू भी है 20 जुलाई 1973 को इनका निधन हुआ था और 20 जुलाई 2023 को इनकी 50वी वर्षगांठ थी
जिसमें दुनिया भर से लोग हांगकांग पहुंचे और ब्रूस ली को श्रद्धंजलि दी इनकी प्रतिमा में फूल अर्पित किए और इनके अंदाज में लोगों ने मार्सल आर्ट के स्टंट दिखाए