9/11 terrorist attacks 

2001 में अमेरिका में जब हुआ था वीभत्स आतंकी  हमला आइए जानते हैं इस हमले से जुडी पूरी कहानी

22 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका के न्यूयार्क शहर के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बिल्डिंग में आतंकी हमला हुआ था जिसे 9/11 का आतंकी हमला कहा जाता है

09/11/2001 

3000 नागरिक मारे गए

ये आतंकी हमला अमेरिका के इतहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसमें 3000 नागरिकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे 

ऐसा माना जाता है कि 9/11 हमले की योजना खालिद शेख मोहम्मद ने रची थी, जो मुस्लिम आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य था

किसकी थी योजना 

बताया जाता है की, खालिद की योजना 1990 के दशक के दौरान एक दर्जन से अधिक अमेरिकी विमानों को ध्वस्त करने की थी, लेकिन वो विफल रहा 

विमानों को उड़ाने की थी योजना 

और खालिद ने ओसामा बिन लादेन से हाथ मिला लिया, जिसके साथ मिलकर उसने 9/11 आतंकवादी हमले की साजिश रची थी।

ओसामा बिन लादेन भी था शामिल 

आतंकी संगठन अलकायदा का चीफ था ओसामा जिसने इस आतंकी हमले के लिए फंड दिया था इस हमले में अमेरिका के 4 विमानों की हाईजेक किया गया था

अलकायदा का हाथ

4 विमानों को हाईजेक कर 2 विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर पर क्रेस कराया गया तथा जिसके कारण दोनों टावर में भारी नुकसान हुआ था

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 

एक विमान को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के पेंटागन में क्रेस कराया गया था, तीन विमानों का हमला हुआ था सफल

पेंटागन में दूसरा हमला

चौथे विमान का हमला असफल हो गया था क्योंकि चौथा विमान पेन्सिल्वेनिया के एक खेत में जाकर गिर गया था

चौथा हमला विफल 

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए हमले से भीषण आग लग गई थी जिसे बुझाने में 9 दिन लग गए थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की यह आतंकी हमला कितना भीषण था

9 दिन में बुझी थी आग