2001 में अमेरिका में जब हुआ था वीभत्स आतंकी हमला आइए जानते हैं इस हमले से जुडी पूरी कहानी
22 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका के न्यूयार्क शहर के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बिल्डिंग में आतंकी हमला हुआ था जिसे 9/11 का आतंकी हमला कहा जाता है
ये आतंकी हमला अमेरिका के इतहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसमें 3000 नागरिकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे
ऐसा माना जाता है कि 9/11 हमले की योजना खालिद शेख मोहम्मद ने रची थी, जो मुस्लिम आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य था
बताया जाता है की, खालिद की योजना 1990 के दशक के दौरान एक दर्जन से अधिक अमेरिकी विमानों को ध्वस्त करने की थी, लेकिन वो विफल रहा
और खालिद ने ओसामा बिन लादेन से हाथ मिला लिया, जिसके साथ मिलकर उसने 9/11 आतंकवादी हमले की साजिश रची थी।
आतंकी संगठन अलकायदा का चीफ था ओसामा जिसने इस आतंकी हमले के लिए फंड दिया था इस हमले में अमेरिका के 4 विमानों की हाईजेक किया गया था
4 विमानों को हाईजेक कर 2 विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर पर क्रेस कराया गया तथा जिसके कारण दोनों टावर में भारी नुकसान हुआ था
एक विमान को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के पेंटागन में क्रेस कराया गया था, तीन विमानों का हमला हुआ था सफल
चौथे विमान का हमला असफल हो गया था क्योंकि चौथा विमान पेन्सिल्वेनिया के एक खेत में जाकर गिर गया था
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए हमले से भीषण आग लग गई थी जिसे बुझाने में 9 दिन लग गए थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की यह आतंकी हमला कितना भीषण था