UP सरकार ने पीआरडी कर्मियों के ड्यूटी भत्ते में की 26% की बढ़ोतरी।

UP 42

लखनऊ। UP सरकार ने मंगलवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) कर्मियों के दैनिक ड्यूटी भत्ते में लगभग 26 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। इस वृद्धि का लाभ प्रदेश के 35 हजार पीआरडी स्वयंसेवकों को मिल सकेगा।

अब मिलेगा इतने रुपये भत्ता

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 34 हजार से अधिक पीआरडी जवान तैनात हैं और इस बढ़ी हुई राशि का लाभ इन सभी जवानों को मिल सकेगा। एक बयान के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 13 को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी बैठक में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का ड्यूटी भत्ता बढ़ाने के निर्णय को भी मंजूरी मिली।

c529d63c bdd6 4aaa 8869 8e7b79ea1bf8

मंत्री परिषद ने दी सहमति

वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि मंत्री परिषद ने पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते को 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने पर अपनी सहमति दी है। यह 105 रुपये की वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। खन्ना ने बताया कि इस वृद्धि के कारण प्रदेश सरकार पर 75 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 34,092 पीआरडी स्वयंसेवक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। प्रस्ताव के लागू होने के बाद, पीआरडी स्वयंसेवकों को उनकी 30 दिन की उपस्थिति के आधार पर मासिक ड्यूटी भत्ते में 3150 रुपये की वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version