UP: सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, पुष्प अर्पित कर किया योगदान का स्मरण। - Trends Topic

UP: सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, पुष्प अर्पित कर किया योगदान का स्मरण।

UP 53

आंबेडकर जयंती के अवसर पर UP के योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी मंत्रीगण भी उपस्थित रहे।

72628b51 9435 4ad6 a340 67d6dd2a6074

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

c4b9769e 11e4 4ef8 b4b6 1f3f223cb9ca

वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

आंबेडकर जयंती के अवसर पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

3d6ad2f0 4d8b 4e6d 88ac abd11ea22b84

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *