यूपी। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अप्रैल को काशी के काश्मीरीगंज गुरुधाम स्थित भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। ये जानकारी रविवार को रामानंदाचार्य काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राम कमलदास वेदांती ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की की स्वीकृति मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि बीएचयू में एक अप्रैल को जगद्गुरु अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। डॉ. राम कमलदास ने कहा कि यह कार्यक्रम मंगलवार दोपहर 2:30 बजे बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुकूलन केंद्र में काशी विद्वत परिषद द्वारा आयोजित किया जाएगा। समारोह में स्वागत करने वालों में काशी के प्रमुख व्यक्ति प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा, अखिल भारतीय संत समाज के सचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती समेत कई संत और महंत शामिल होंगे।

वेदांती महाराज ने बताया कि इस बार रामनवमी के मौके पर गुरुधाम स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें गायन, वादन और क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा बधाई गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।