Karnal के मरेठ में उस वक्त हफर तफरी मच गई जब एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अगन लग गई | आग लगने की वजह से 2 महिलाएं झुलस गई है | जिन्हें तुरंत ही कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। अब सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। बतादे की जिस वक्त धमका हुआ फैक्ट्री 6 से 7 मजदूर काम कर रहे थे, वे सुरक्षित बाहर निकल गए। फैक्ट्री में आग लगने से 10 से 12 धमाके हुए, जिससे पूरे आसपास रहने वाले लोग डर गए।
वही पुलिस के पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री मालिक मौके वारदात से फरार हो गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के पास रह रहे लोगों ने बताया कि उनको नहीं पता था कि पटाखे की अवैध फैक्ट्री चल रही है। यहां ज्यादातर चावल के सेलर हैं, लेकिन रविवार को एक दम से धमाका हुआ तो घरों से बाहर निकल देखा तो फैक्ट्री में धुएं का गुब्बार उड़ रहा था और आग लगी हुई थी।
आपको बतादें की फैक्ट्री के अंदर छोटे पटाखों का पोटाशियम व फूल झड़ी का मसाला मिला है। बताया जा रहा है कि यह अवैध पटाखा फैक्ट्री कई सालों से चल रही थी। गनीमत ये रही कि रविवार होने की वजह को ज्यादातर मजदूर छुटी पर थे | दरअसल शॉट सर्किट होने की वजह से बम के मसाले में आग लग गई जिस से आसमान में धुंआ-धुंआ हो गया है। आसपास के लोग धमाके व धुएं को देखकर वहां पर पहुंच गए, उन्होंने मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिले में छह फैक्ट्री व छह गोदाम पटाखे के चल रहे हैं। जिन्होंने अग्निशमन विभाग की ओर से लाइसेंस ले रखे है।