मान्यताओं (tona totka) के आधार पर 5 ऐसे काम हैं जो आपको भूलकर भी नहीं करने चाहिए अन्यथा आप पर इसके बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं
हमारे सनातन धर्म में कर्म को प्रधानता दी गई है कर्म ही सबसे बड़ा धर्म है गीता में भी भगवान श्री कृष्ण नें कहा है कि कर्म ही सबसे बढ़कर है किन्तु हमारे धर्मशास्त्र में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो आपको वेशेष दिन या विशेष परिश्थितियों में नहीं करना चाहिए
क्योंकि कुछ कार्य (tona totka) ऐसे होते हैं जिनको हम अनजाने में भी करते हैं तो इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और कोई राजा भी हो तो भिखारी बनने में देर नहीं लगती इसीलिए आपको ऐसे कार्यों के बारे में जरुर जान लेना चाहिए जिनको अनजाने में करके आप मुसीबत में पड़ सकते हैं
ये भी पढ़ें:- सपने में दिखें ये 5 चीजें तो भूलकर भी किसी को ना बताएँ
ये 5 काम भूलकर ना करें (totka)
आज हम आपको 5 ऐसे कार्यों (tona totka) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बताए गए समय या बताई गई परिस्थिति में बिलकुल भी ना करें
- माता लक्ष्मी धन की देवी हैं और माना जाता है की साम के समय माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश करने का समय होता है, इसलिए साम के समय कभी भी भूलकर घर की दहलीज में ना बैठें और ख़ास तौर पे मुख्य द्वार की दहलीज में तो भूलकर भी यह गलती ना करें ऐसा करने से माता लक्ष्मी के प्रवेश में बाधा उत्पन्न होती है और इससे माता लक्ष्मी का प्रकोप आपको झेलना पड़ सकता है ऐसा करने पर माता लक्ष्मी रूठ जाएंगी और आपका अच्छा समय बुरे समय में बादल सकता है
- हिंदू धर्म में केले के पेड़ को काफी पवित्र माना जाता है, मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ में भगवान विष्णु वास करते हैं, इसलिए हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा की जाती है, ऐसे में आपको गुरुवार के दिन भूलकर भी केले का सेवन नहीं करना चाहिए, और केले के पेड़ को कोई नुकसान ना पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, लेकिन आप चाहें तो भगवान विष्णु को केले का भोग लगा सकते हैं
- भूलकर भी गुरुवार के दिन अपने सिर के बाल, दाढ़ी या नाखून नहीं काटने चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही इससे बृहस्पति दोष भी बढ़ जाता है और बार बार ऐसा करने से आपको गरीबी का सामना भी करना पड़ सकता है
- सूर्यास्त के बाद खट्टी चीजें, दूध, नमक और हल्दी आदि का दान करने से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं और आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए शाम के समय इन चीजों का दान कभी ना करें
- झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, जिस घर में साफ-सफाई होती है मां लक्ष्मी का वास सदा उस घर में रहता है, लेकिन संध्या बेला को माता लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है इसीलिए साम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर का कूड़ा कचरा बाहर फेंकना चाहिए, ऐसा करने से घर से लक्ष्मी चली जाती है
अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें click here
Disclaimer
यहाँ दी गई जानकारी (tona totka) सामान्य मान्यताओं और लोकाचार पर आधारित है हम कतई इसकी पुष्टि नहीं करते हैं