Punjab: नदी में डूब कर तीन मासूमों की गई जान, मेला देखने गए थे गुरुद्वारा साहिब

Punjab के गांव शबाजपुरा से दुखद खबर सामने आई है | जहां तीन बच्चों की नहर में डूबकर मौत हो गई | ये घटना राजासांसी थानांतर्गत गांव टोला नांगल हर्षा छीना शबाजपुरा में हुई है | गांव तोला नंगल के मृतक जसकरन सिंह (13), कृष (14), लवप्रीत सिंह (14) के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चे पास के गांव शाबजपुरा में बाबा भाग के गुरुद्वारा साहिब में मेला देखने गए थे और मेला देखने के बाद , वे लाहौर शाखा पर गये और नहर में स्नान करने लगे।

बतादें की इसी दौरान 4 दोस्त नहर में पानी के तेज बहाव में फंस गए और बह गए, जिनमें से 1 बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि बाकी बच्चे नहर में बह गए| राजासांसी थाने के SHO मौके पर पहुंचे करमपाल सिंह, तहसीलदार जसविन्दर सिंह ए.डी.सी| अमृतसर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाई गई और 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक की तलाश जारी है|

बच्चों की मौत से पुरे परिवार वालों का रो रो कर भूरा हाल हो रखा है | पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version