Ambala-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कैंट में मोहड़ा के पास गुरुवार देर रात 2 बजे टैंपो ट्रैवलर खड़े ट्रॉले से टकरा गया। भीषण हादसे में टैंपो ट्रैवलर सवार 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। दो लोगों की हालत गंभीर है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ककौड़ निवासी राज मिस्त्री राजिंद्र अपना मकान बना रहा था, जिसकी उसने वैष्णो देवी जाने की मन्नत मांगी थी। माता के भवन जाने के लिए 52 हजार रुपए में टैंपो ट्रैवलर बुक किया। राजिंद्र अपने भाइयों, बहनों, बेटी, दामाद समेत परिवार के 30 लोगों के साथ माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गुरुवार शाम करीब 5 बजे बुलंदशहर से निकला था। अम्बाला में हादसा हो गया।
भीषण टक्कर में टैंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रॉला पहले से खड़ा था और सीसीटीवी में भी पहले खड़ा दिख रहा है, जबकि पुलिस ने एफआईआर में ट्रॉला चालक पर टैंपो ट्रैवलर में टक्कर मारने की बात लिखी है। बुलंदशहर के गांव भोपतपुर निवासी राजिंद्र की शिकायत पर पड़ाव थाने में केस दर्ज किया है। आरोप है उनकी गाड़ी क्रॉस करने लगी तो ट्रॉला चालक ने ट्रैवलर में टक्कर मार दी। आरोपी ट्रॉला चालक की पहचान करनाल निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है। जबकि ट्रैवलर चालक फरार है।
हादसे के अलग-अलग कारण बता रहे
हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें दिख रहा है कि करीब 4 मिनट पहले ही ट्रॉला यहां खड़ा हुआ था। पेट्रोल पंप के एंट्री बोर्ड पर लिखा है- ड्राइवर यहां रात को ठहर सकते हैं व वाहन पार्क कर सकते हैं। अंदेशा है कि ट्रॉला चालक इसी उद्देश्य से यहां खड़ा हुआ था। तभी हादसा हो गया। टैंपो ट्रैवलर में मौजूद लोग बता रहे थे कि चालक को झपकी आई। वहीं, कई कह रहे थे कि टैंपो ट्रैवलर चालक ने शराब पी रखी थी। हालांकि, स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चली, लेकिन सीसीटीवी में पता है कि टैंपो ट्रैवलर की रफ्तार ज्यादा थी। पुलिस एफआईआर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।