Haryana के हिसार के शहर में मंगलवार को 42.4 डिग्री तापमान रहा। तेज धूप और 40 डिग्री पार तापमान के बीच भरी दोपहरी में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी स्कूल के विद्यार्थी कंधों पर भारी भरकम बस्ता टांग कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। जगह की कमी के कारण जिले के 4 सरकारी स्कूल दो शिफ्ट में चल रहे हैं। दोपहर 12.45 बजे स्कूल जाते समय विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने पर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। लू के कारण डायरिया और हिट स्ट्रोक की चपेट में आ सकते हैं।
वहीं कई स्कूलों में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बिजली की सप्लाई बंद होने पर गर्मी में बैठकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी पड़ रही है। मंगलवार को एक स्कूल में गर्मी के कारण एक विद्यार्थी की तबीयत बिगड़ गई। शिक्षा विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर जब हिसार प्रथम के बीईओ विजेंद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक लेटर नहीं आया। एक दो दिन के बाद लेटर आने वाला है। उसके हिसाब से टाइम चेंज किया जाएगा।
मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में दोपहर की शिफ्ट में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं लगती हैं। कुल 250 विद्यार्थी है। सुबह छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की क्लास लगती हैं। करीब 1160 विद्यार्थी है। जब जायजा लिया तो सामने आया कि स्कूल के अंदर बिजली आपूर्ति बंद थी। बच्चे किताबों से गर्मी से बचने के लिए हवा करते नजर आए। इसी दौरान एक छात्रा गर्मी के कारण बेसुध होकर गिर गई। गनीमत रही कि वहां पर स्टाफ मौजूद था। बच्चों का कहना है कि गर्मी के कारण कई बच्चों को चक्कर आ जाते हैं। प्राचार्य विभाग को कमरों की संख्या को बढ़ाने को लेकर पत्र लिख चुके हैं।