submarine missing: टाइटेनिक का मलबा देखने गए लोग पनडुब्बी समुद्र में हो गई गायब, दाउद और बेटा सुलेमान भी हैं सवार  - Trends Topic

submarine missing: टाइटेनिक का मलबा देखने गए लोग पनडुब्बी समुद्र में हो गई गायब, दाउद और बेटा सुलेमान भी हैं सवार 

submarine missing

अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में ताजा खबर है (submarine missing) की टाइटेनिक का मलबा देखने गए कुछ लोग पनडुब्बी सहित गायब हैं जिन्हें ढूंढने का प्रयास जारी है

submarine missing

हॉलीवुड की चर्चित फिल्म टाइटेनिक तो आपने जरुर देखि होगी और ये भी देखा होगा की किस तरह टाइटेनिक जहाज बर्फ की चट्टानों से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूब जाता है यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित थी 

लेकिन यहाँ कहानी कुछ और है दरअसल कुछ लोग पनडुब्बी (Submarine) के सहारे टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक महासागर में गए थे लेकिन अब उस पनडुब्बी का पता नहीं चल पा रहा है 

कहा जा रहा है की समुद्र के अंदर पनडुब्बी अचानक गायब हो गई जिसे अब सुरक्षा बालों द्वारा खोजा जा रहा है लेकिन समस्या यह है की जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है पनडुब्बी के अंदर आक्सीजन की कमी का ख़तरा मडरा रहा है यदि कुछ घंटों तक पनडुब्बी का पता नहीं लग पाया तो आक्सीजन ख़तम हो जाएगी 

submarine missing
submarine missing

बताया जा रहा है पनडुब्बी में टाइटेनिक का मलबा देखने के लिए पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद उनके बेटे सुलेमान समेत कुल पाँच लोग उस पनडुब्बी में मौजूद हैं, इसके अलावा पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी इस पनडुब्बी में सवार हैं

पनडुब्बी का पता लगाने में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ भी शामिल हो गई हैं, बताया जा रहा है की अमेरिकी कोस्ट गार्ड के प्रतिनिधि ने कहा है कि ये बचाव अभियान बेहद जटिल है और अगर पनडुब्बी की लोकेशन पता चल जाती है तो बचाव के लिए जो हमारे बस में होगा वो हम करेंगे  

Adipurush Movie 2023: आदिपुरुष फिल्म है या बवाल क्यों आलोचना कर रहे हैं सभीPAN ADHAAR LINK: 30 जून तक पेन को आधार से लिंक नहीं किया तो ये होंगे परिणाम 
ये भी पढ़ें

बचाव की क्या हैं संभावनाएँ (submarine missing)

  • अटलांटिक सागर के गहरे पानी में बचाव अभियान जारी है लेकिन अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लग पाया है
  • पनडुब्बी को ढूंढने के लिए बचाव दल के हाथ से समय निकलता जा रहा है क्योंकि पनडुब्बी में अब 30 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है
  • ख़बरों के अनुसार अमेरिकी कोस्ट गार्ड के कैप्टन जेमी फ़्रेडरिक ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया है कि पनडुब्बी को ढूंढने के लिए तेज़ी से काम जारी है लेकिन अभी तक कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है
  • यह खोजी अभियान लम्बी दूरी होने की वजह से अत्यधिक जटिल होता जा रहा है 
  • ख़बरों के अनुसार इस खोजी और बचाव अभियान में अमेरिका और कनाडा की एजेंसियों के अलावा नौसेना, गहरे समुद्र में उतरने वाली व्यावसायिक कंपनियां भी लगी हैं जो सैन्य विमानों, पनडुब्बियों और सोनार बॉय मशीनों से पनडुब्बी को खोज रही हैं, इसमें कई निजी जहाज़ भी उनकी मदद कर रहे हैं
  • टाइटैनिक का मलबा कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड के सेंट जॉन्स के दक्षिण में 700 किलोमीटर दूर है. उसी के आसपास खोजबीन की जा रही है 
  • ख़बरों के अनुसार ग़ायब हुई ओशनगेट कंपनी की टाइटन पनडुब्बी में बीते साल सीबीएस के पत्रकार डेविड पोग ने सफ़र किया था और वो टाइटैनिक के मलबे तक गए थे

विस्तृत से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें click here

Disclaimer

submarine missing से सम्बंधित यह जानकारी खबरों पर आधारित है चूँकि यह खबर अंतर्राष्ट्रीय है इसीलिए submarine missing से सम्बंधित पूर्ण जानकारी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से एकत्र की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *