जो सुख-दुख में साथ निभाते हैं वही सच्चे मित्र कहलाते हैं। यह कर दिखाया सोनीपत के गांव सिसाना निवासी सचिन ने। जिसने स्कूटी सवार Dost को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। सचिन खुद कार की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
बतादें की मंगलवार शाम सचिन Dost के साथ शिवम एन्क्लेव में प्लॉट देखने गया था। सचिन सेना में तैनात था। उसकी तैनाती अहमदाबाद में थी। गांव लाढ़ोत निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसके दोस्त सचिन ने उससे प्लॉट दिखाने के लिए कहा था।
इसलिए उसने सचिन को बोहर नहर पुल के पास बुलाया था। सचिन नहर पुल के पास उसका इंतजार कर रहा था। वह स्कूटी से वहां पहुंचा था। तभी कार पीछे से तेज गति से आ रही थी, जो सुरेंद्र को दिखाई नहीं दी। सचिन ने कार से बचाने के लिए दोस्त सुरेंद्र को धक्का दे दिया। सुरेंद्र बच गया, लेकिन सचिन कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जल्दी उसे पीजीआई हस्पताल लेकर जाएगा जहां डॉक्टरों ने सूए मृत घोषित कर दिया|
सचिन की मौत से गांव में शौक की लहर दौड़ गई है | घरवालों का रो रो कर भूरा हाल हो रखा है | सचिन ने आज अपनी दोस्ती साबित की और जाते जाते लोगों को भी सीखा गया की दोस्ती करो तो उसे पुरे फर्ज़ के साथ निभाओ |