चंडीगढ़ में पंजाबी गायक Diljit Dosanjhझ के कॉन्सर्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है।
ध्वनि प्रदूषण को लेकर शिकायत
चंडीगढ़ प्रशासन ने हाईकोर्ट में कहा है कि Diljit Dosanjh के शो के दौरान रात में ध्वनि प्रदूषण के तय मानकों का उल्लंघन हुआ। पूरे शो के दौरान आवाज़ का स्तर 75 डेसिबल से अधिक रिकॉर्ड किया गया, जो निर्धारित सीमा से ज्यादा है। इसको लेकर प्रशासन ने शो के आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हाईकोर्ट ने इस मामले में जानकारी लेने के बाद सुनवाई को जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।
दिलजीत दोसांझ का स्पष्टीकरण
वहीं, गायक Diljit Dosanjh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर भारत में शो नहीं करने की अफवाहों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी केवल चंडीगढ़ कार्यक्रम स्थल के मुद्दों से संबंधित थी। दिलजीत ने लिखा,
“नहीं, मैंने कहा कि चंडीगढ़ (सीएचडी) में कार्यक्रम स्थल को लेकर दिक्कत है। इसलिए जब तक मुझे सही जगह नहीं मिल जाती, मैं चंडीगढ़ में अगला शो प्लान नहीं करूंगा। बस इतना ही।”
हालांकि, यह पोस्ट उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।
एपी ढिल्लों के शो का स्थान बदला गया
जहां कई पंजाबी गायकों ने चंडीगढ़ में परफॉर्म न करने का निर्णय लिया है, वहीं एपी ढिल्लों के शो को लेकर भी बदलाव हुआ है। गायक एपी ढिल्लों का शो, जो पहले सेक्टर 34 में होने वाला था, अब सेक्टर 25 में शिफ्ट कर दिया गया है। यह शो 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।