Punjab: 52 ब//मों के दावे पर घिरे प्रताप सिंह बाजवा, पुलिस ने की पूछताछ, CM मान ने उठाया सवाल – "सूचना कहां से मिली'' ? - Trends Topic

Punjab: 52 ब//मों के दावे पर घिरे प्रताप सिंह बाजवा, पुलिस ने की पूछताछ, CM मान ने उठाया सवाल – “सूचना कहां से मिली” ?

Punjab 8

Punjab विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा राज्य में 52 बम आने की जानकारी दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम मान ने सवाल किया है कि जब न तो राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसियों को और न ही केंद्र सरकार को इस तरह की कोई सूचना है, तो फिर बाजवा को यह जानकारी कहां से प्राप्त हुई ?

प्रताप सिंह बाजवा के इस दावे के बाद Punjab पुलिस की एक टीम उनसे विस्तृत जानकारी लेने उनके आवास पर पहुंची। बाजवा ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि “मैंने जो कुछ बताना था, वो मैंने बता दिया है।”

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है – “आपके पास यह जानकारी कहां से आई? क्या आप पंजाब में भय का माहौल
बनाने की कोशिश कर रहे हैं?”

पाकिस्तान से क्या है बाजवा का कनेक्शन ?

Punjab के सीएम भगवंत मान ने कहा, “अगर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में बम होने की जानकारी दी है तो उनका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है? वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन करके क्यों बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? “

CM का सवाल- क्या एलओपी बम फटने का इंतजार कर रहे थे?

सीएम के मुताबिक, “यह जानकारी न तो इंटेलिजेंस के पास है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से आई है, लेकिन अगर विपक्ष के इतने बड़े नेता के पास यह जानकारी आई है तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वे Punjab पुलिस को बताते कि यहां बम हैं. क्या वे बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे. ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर यह झूठ है तो क्या वे ऐसी बातें करके Punjab में आतंक फैलाना चाहते हैं?”

3878885f 587d 4182 ae90 c04ca1b6c21b

मेरा काम लोगों को सचेत करना है- प्रताप सिंह बाजवा

सीएम भगवंत मान की ओर से पूछे गए सवालों पर रविवार (13 अप्रैल) को नेता विपक्ष ने पलटवार किया है. उन्होंने बम की सूचना को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में लीडर ऑफ अपोजिशन प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मेरा काम सरकार को सचेत करना है, जो मैंने किया. पंजाब के बॉर्डर एरिया में बम आये थे और मैंने इसकी सूचना दी. LOP प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मनोरंजन कालिया के घर पर भी हमला हुआ था. हमारे सोर्स ये कह रहे थे कि Punjab में हमने लगातार काम किया है.

‘Punjab में आए कई बम’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा, “मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं. 18 बम फट चुके हैं. 30 से 32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं. मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए.”

लोगों की जान बचाना मेरा काम- LOP

उन्होंने कहा, “मैंने काउंटर इंटेलिजेंस के साथ पूरा सहयोग किया है. आगे भी पूरा सहयोग करूंगा. हमारा काम लोगों को बचाना है. Punjab सरकार की मदद करना है. मैंने टीम (काउंटर इंटेलिजेंस) को बता दिया है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं. मैं उन्हें (काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी) जो कुछ भी बता सकता था, बता दिया है.”

ये सब AAP का नाटक

प्रताप सिंह बाजवा के मुताबिक इंटेलिजेंस टीम से पहले मीडिया वाले हमारे यहां पहुंच चुके थे, इसलिए यह सब आम आदमी पार्टी का नाटक है. आप सरकार बैकफुट पर है.”

उन्होंने कहा कि सुबह पंजाब पुलिस वाले घर आये थे. उन्होंने मेरा बयान लिया है. इस मामले में सीएम भगवंत मान का बेतुका बयान हमने देखा है. Punjab के हालत एक बार फिर खराब हो रहे हैं. Punjab में राकेट से हमला होने लगे हैं.. हम अपनी सोर्स को नहीं बता सकते हैं. हर रोज राकेट लांचर और आरडीएक्स मिल रहा है. Punjab में मान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.

बता दें कि Punjab में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान कि पंजाब में 50 बॉम्ब आए हैं जिनमे से 32 अभी भी चलने हैं. इस पर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. आज पंजाब पुलिस की एक टीम बाजवा के चंडीगढ़ सेक्टर 8 स्थित घर पर इस बारे में जांच पड़ताल करने पहुंची है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *