सुभानपुर की Police ने गांव लक्खन के पड्डा के एक नशा तस्कर की कोठी तथा कार सीज की है। नशा तस्कर जलालबाद की जेल में बंद है तथा माननीय अदालत ने आरोप सही होने पर 20 वर्ष की सजा सुनाई थी। इस समय वह पैरोल पर बाहर आया हुआ है।
इस बात की पुष्टि करते हुए ढिलवां सब-डिवीजन के डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी ने बताया कि भारत सरकार के आदेशों पर नशा तस्कर गुरदेव सिंह देबी द्वारा नशा बेचकर जो प्रॉपर्टी बनाई थी। उसे सीज कर दिया गया है। जिसमें कोठी की कीमत 30 लाख रुपए तथा एक क्रेटा कार को शामिल किया गया है।
बता दें कि सरकार ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सीज करने के आदेश जारी कर रखे हैं। जिससे नशा तस्कर की कमर टूट जाए। इसके लिए बीते दिन पंजाब सरकार के चीफ सैक्रेटरी ने भी प्रदेश के सभी डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी कर नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सीज करने के आदेश जारी किए हैं। नशा विरोधी दिवस पर थाना सुभानपुर की पुलिस ने गांव लक्खन के पड्डे में नशा तस्कर गुरदेव सिंह देबी की कोठी व कार को सीज किया है। डीएसपी धोगड़ी ने बताया कि भारत सरकार ने देबी की जायदाद सीज करने के लिए 12 जून को आदेश जारी किए थे।
जिसके बाद तमाम कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर बुधवार दोपहर उसकी कोठी के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि उक्त कोठी व गाड़ी उसने नशे की कमाई से खरीदी है। कोठी की कीमत 30 लाख तथा क्रेटा गाड़ी की कीमत 7 लाख रुपए है | अब इस जायदाद को नशा तस्कर न बेच सकता है और न ही कोई खरीद सकेगा। डीएसपी ने बताया कि गुरदेव सिंह देबी अब पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। वह नशा बेचने के मामलें में पिछले कई वर्षों से जलालाबाद जेल में बंद था। अदालत की ओर से उसे 20 वर्ष की सजा सुनाई हुई है।