PMEGP LOAN: प्रधानमंत्री लोन योजना क्या है? कैसे आवेदन करें? आवश्यक योग्यताएँ 2023

अगर आप भी किसी सरकारी योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं तो आपको PMEGP LOAN योजना के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आपको आसनी से 50 लाख तक का लोन मिल सकता है और इसमें आपको लोन में सब्सिडी भी दी जाती है इसके अलावा इसमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र 8वी कक्षा उत्तीर्ण होना है 

PMEGP LOAN

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को उद्योग, व्यापर, और सेवा से सम्बंधित कार्यों के लिए PMEGP LOAN देने की व्यवस्था की गई है 

शुभारंभ: PMEGP योजना का शुभारंभ 15 अगस्त 2008 को हुआ था इस योजना का क्रियान्वयन REGP योजना के स्थान पर किया गया था PMEGP योजना को ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए लागु किया गया था योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख और व्यापर और सेवा क्षेत्र कार्यों के लिए 10 लाख तक के लोन देने की व्यवस्था थी 

संसोधन: 1 जून 2022 को PMEGP योजना में पुन: संसोधन किया गया और वस्तु निर्माण और उद्योग क्षेत्र के लिए देय राशि 25 लाख रु. से बढाकर 50 लाख तक कर दी गई है तथा व्यापर और सेवा क्षेत्र में लोन हेतु राशि 10 लाख रु. से बढाकर 20 लाख रु कर दिया गया है 

pmegp loan yojna

pmegp loan scheme

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को वस्तु निर्माण और उद्योग से सम्बंधित कार्यों को शुरू करने के लिए  वर्तमान में 50 लाख तक का लोन लेने की उपलब्धता प्रदान की गई है इसके साथ ही व्यापार और सेवा क्षेत्र में कार्यों को शुरू करने के लिए वर्तमान में 20 लाख रु तक का लोन लेने की उपलब्धता प्रदान की गई है 

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के लिए पात्र है प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकता है 

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए देश के प्रत्येक जिलों में इस योजना के अंतर्गत जानकारी लेने तथा आवेदन करने के लिए कार्यालय हैं जहाँ संपर्क करके इस योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी ली जा सकती है 

PMEGP LOAN हेतु पात्रता | pmegp loan eligibility

  • 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक द्वारा PMEGP LOAN के लिए आवेदन किया जा सकता है
  • एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति ही PMEGP योजना अंतर्गत लाभ ले सकता है, यहाँ परिवार से आशय है पति और पत्नी जिसे एक परिवार माना जाएगा, माता पिता या पुत्र पुत्रियां परिवार के अंतर्गत सामिल नहीं होंगे 
  • 10 लाख रुपए से अधिक की आद्योगिक इकाई लगाने के लिए आवेदक को कक्षा 8वी पास होना अनिवार्य है, आद्योगिक इकाई, यानी कि जिसमें वस्तुओं का निर्माण (Manufacturing) किया जाना हो 
  • 5 लाख रुपए से अधिक की व्यापार/सेवा इकाई लगाने के लिए भी कक्षा 8वी पास होना अनिवार्य है, इसके अंतर्गत खरीदी-बिक्री या अन्य कोई सेवा सम्बंधित काम हो सकते हैं
  • केवल नवीन इकाई स्थापित करने के लिए ही PMEGP योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है,

व्यक्ति विशेष के अलावा नि​म्न प्रकार की संस्थाएं भी PMEGP योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए Apply के लिए पात्र होंगी-

  • स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं, बशर्ते कि उस समूह ने पहले किसी अन्य सरकारी योजना से लोन न लिया हो
  • गैर सरकारी संगठन (NGOs) सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्थाएं उत्पादक सहकारी समितियां (Production Co-operative Societies) जनहितकारी संस्थाएं (Charitable Trusts) आदि भी इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं 

ये भी पढ़ें:- how to apply for Indian Passport in Hindi : पासपोर्ट कैसे बनाएँ ऑनलाइन 2023

PMEGP LOAN हेतु अपात्रता के कारण

  • सरकार की ओर से नकारात्मक व्यापर सूचि (negative list) में शामिल, हानिकारक वस्तुओं संबंधी व्यापार इस योजना से लाभ लेने के लिए अपात्र होंगे 
  • किसी भी सरकारी योजना से लाभ लेकर स्थापित किए गए कारोबार इस योजना से लोन लेने के लिए अपात्र होंगे  
  • पूर्व में केंद्र या राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर चुके लोगों या संचालित इकाई को इस योजना अंतर्गत लोन नहीं मिल सकता 

Applicable Projects For PMEGP LOAN | PMEGP LOAN हेतु पात्र इकाई 

नीचे तालिका में दी गई इकाई ओद्योगिक/वस्तु निर्माण क्षेत्र तथा व्यापर और सेवा क्षेत्रों से सम्बंधित हैं जिन्हें शुरू करने के लिए आप PMEGP योजना अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं 

नीचे दी गई तालिका में आपको 100 इकाई बताई गई हैं जिनमें इकाई का नाम, इकाई की प्रकृति, उस इकाई को शुरू करने के लिए अनुमानित लागत बताई गई है 

Click here इस लिंक में क्लिक करके आप सम्बंधित इकाई की प्रोजेक्ट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं तथा और भी इकाई की लिस्ट देख सकते हैं 

Sr NoPrejects NameProjects NatureTotal Project Cost
13 ply masksamadhan projects1805000
24t oil blending plantsamadhan projects6891000
3add-on cards for computerservice and textile industry450000
4air conditioner (split types)rural engg. and bio-tech industry1016000
5aloe vera gelpolymer and chemical based industry1860000
6alternators for automobilesrural engg. and bio-tech industry1745000
7aluminium cansrural engg. and bio-tech industry1500000
8aluminium fabricationrural engg. and bio-tech industry265000
9aluminium furniturerural engg. and bio-tech industry400000
10aluminium utensil unitrural engg. and bio-tech industry1856000
11aluminium venetian schemerural engg. and bio-tech industry705200
12ammonia (blue) printservice and textile industry207000
13assembling of display monitorservice and textile industry405520
14assembling of electronic gas lightersrural engg. and bio-tech industry309000
15assembly of beverage vending machinerural engg. and bio-tech industry1656000
16assembly of diesel generator setrural engg. and bio-tech industry385420
17assembly of home security systemrural engg. and bio-tech industry2193000
18auto garrageservice and textile industry660000
19automatic curtain openerrural engg. and bio-tech industry745300
20automobile silencerrural engg. and bio-tech industry1200000
21acetylene gassamadhan projects2094000
22acrylic paints(chemical)samadhan projects2156000
23acrylic signage boardsamadhan projects2111000
24adhesive tapessamadhan projects1350000
25adjustable hospital bedssamadhan projects1293000
26aerosolsamadhan projects2256000
27agarbattisamadhan projects757000
28air bubble sheetsamadhan projects6606000
29air coolersamadhan projects2044000
30air filtersamadhan projects2580000
31air freshnersamadhan projects2156000
32air springssamadhan projects2407000
33air-pollution masksamadhan projects2500000
34alkyd resinsamadhan projects3665000
35all purpose creamsamadhan projects1495000
36allen screwssamadhan projects2315000
37almond creamsamadhan projects1701000
38aloevera juicesamadhan projects2656000
39alovera gel mfg.samadhan projects2483000
40alumsamadhan projects2389000
41alum (phitkari) manufacturingsamadhan projects2406000
42aluminium castings projectsamadhan projects1787000
43aluminium fabrictaionsamadhan projects1756000
44aluminium foil rewindingsamadhan projects1249000
45aluminium powdersamadhan projects2122000
46aluminium utensilssamadhan projects2500000
47aluminum foil containersamadhan projects2500000
48amaranthus_dprsamadhan projects1904000
49amla processingsamadhan projects5216000
50amranthussamadhan projects2354000
51amranthus processingsamadhan projects2403000
52anchor(hook) (small)samadhan projects2244000
53animal feed finalsamadhan projects2335000
54animation production unitsamadhan projects944000
55anola (amla) juicesamadhan projects2394000
56anti-corrosive paintssamadhan projects2322000
57antistatic conning oilsamadhan projects987000
58apricot oil processing unitsamadhan projects1079000
59area nut plam leaf crockerysamadhan projects2370000
60areca leaf platessamadhan projects1417000
61areca leaf platessamadhan projects870000
62artificial dentures and allied itemssamadhan projects2113000
63asafoetida powder(hing)samadhan projects1856000
64audio video & magnetic dvdsamadhan projects1972000
65auto clutch platesamadhan projects766000
66auto control cablessamadhan projects2468000
67auto locksamadhan projects1667000
68automatic sanitiser dispenser machinesamadhan projects1978000
69automatic voltage stabilizersamadhan projects1071000
70autombile tyre retreadingsamadhan projects2226000
71automobile control cablessamadhan projects1550000
72automobile gearsamadhan projects2472000
73automobile pistonsamadhan projects2417000
74automobile silencersamadhan projects2025000
75automobile silencersamadhan projects8656000
76automobile spokessamadhan projects2467000
77automotive air filtersamadhan projects2178000
78ayurvedic oilsamadhan projects1700000
79bakery productsagro based food processing industry1302000
80bakery products big unitagro based food processing industry1965000
81bakery products unitagro based food processing industry286000
82ball pen inkpolymer and chemical based industry945000
83bamboo article manufacturing unitforest based industry195000
84banana chipsagro based food processing industry455000
85banana chips (big unit)agro based food processing industry1250000
86barber shopservice and textile industry93000
87battery waterrural engg. and bio-tech industry470000
88batting glovespolymer and chemical based industry629000
89bee – metallurgical cokemineral based industry290000
90bee box manufacturing unitrural engg. and bio-tech industry209000
91belting leatherpolymer and chemical based industry2300000
92besan manufacturing unitagro based food processing industry780000
93beverage manufacturing schemeagro based food processing industry888000
94bindi manufacturing unitpolymer and chemical based industry400000
95bio cngsamadhan projects2179000
96bio- digested slurryrural engg. and bio-tech industry2475000
97blow moulded plastic containerspolymer and chemical based industry1927000
98bp machinesamadhan projects1029000
99bp machinesamadhan projects820000
100brass water taps & cockrural engg. and bio-tech industry2135000
pmegp loan

PMEGP LOAN हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • PMEGP LOAN हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट फोटो
  • शैक्षणिक योगता का प्रमाणपत्र (अंकसूची)
  • जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate)
  • मूल निवास प्रमाणपत्र 
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट (संभावित इकाई संचालन की रूप रेखा)
  • EDP(उद्यमिता विकास कार्यक्रम)/कौशल विकास ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

pmegp loan subsidy details | pmegp योजना अंतर्गत मिलने वाले अनुदान की जानकारी 

pmegp योजना अंतर्गत लिए जाने वाले लोन में निम्नानुसार अनुदान भी दिया जाता है जिससे नए उद्दमी को लोन की राशि चुकता करने में काफी मदद मिलती है 

  • शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग पुरुष आवेदक को कुल ऋण राशि का 15% अनुदान दिया जाता है 
  • शहरी क्षेत्र के ओबीसी, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक, विकलांग और महिला आवेदकों को 25% का अनुदान दिया जाता है 
  • ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक को 25% का अनुदान दिया जाता है 
  • ग्रामीण क्षेत्र के ओबीसी, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक, विकलांग और महिला आवेदकों को 35% का अनुदान दिया जाता है 

ये भी पढ़ें:- लाडली बहना योजना: 1000 रु. कब और कैसे आएँगे खाते में 2023

PMEGP LOAN हेतु बैंकों की जानकारी 

PMEGP योजना अंतर्गत LOAN लेने के लिए आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में आवेदन कर सकते हैं जैसे SBI, PNB, CBI, आदि इसके अलावा सभी प्रकार के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक और राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी से अनुमोदित प्रायवेट बैंक से भी लोन लिया जा सकता है 

pmegp loan interest rate | pmegp loan की ब्याज दर 

सामान्यत: pmegp योजना अंतर्गत लोन लेने पर बैंकों द्वारा 11% से 12% सालाना ब्याज दर से लोन वितरिक किया जाता है, सरकार द्वारा दिए गए अनुदान की राशि को घटाकर शेष राशि में ब्याज लागु होता है 

pmegp loan के लिए जमानत क्या रखें 

यहाँ आपको जानकर खुशी होगी की PMEGP LOAN लेने के लिए बैंकों में किसी भी प्रकार की जमानत आदि को रखने की जरुरत नहीं होती है आपको सरकार द्वारा लोन लेने के लिए अधिकृत किया जाता है 

PMEGP LOAN के लिए मार्जिन मनी/डाउन पेमेंट 

PMEGP योजना अंतर्गत LOAN लेने पर सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक को कुल ऋण का 10% डाउन पेमेंट जमा करना होता है इसके अलावा महिला, ओबीसी, एस टी, एससी, आवेदकों के लिए डाउन पेमेंट 5% होती है 

मार्जिन मनी/डाउन पेमेंट आपको लोन मिलने से पहले बैंक में जमा करनी पड़ती है मार्जिन मनी जमा करने पर मार्जिन मनी को घटाकर शेष ऋण राशि में ही ब्याज लागु होता है 

PMEGP LOAN के लिए आवेदन कैसे करें 

PMEGP योजना अंतर्गत LOAN लेने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं 1. ऑफलाइन 2 ऑनलाइन इन दोनों माध्यम से आप LOAN के लिए Apply कर सकते हैं 

  1. PMEGP Offline Apply:- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने जिले के उद्योग विभाग या खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग में संपर्क कर सकते हैं दोनों कार्यालयों में आपको PMEGP LOAN सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी साथ ही आवेदन करने की उपलब्धता भी होगी 
  2. PMEGP Online Apply:- PMEGP LOAN लेने के लिए आप धर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए आप बताए गए दस्तावेज एकत्र करके click here यहाँ क्लिक करके PMEGP की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुँच जाएँगे 
pmegp yojna

PMEGP की ऑफिसियल वेबसाइट में आने के बाद आपके सामने apply form होगा इसमें आपको आपकी पर्सनल और प्रोजेक्ट से सम्बंधित जानकारी भरकर आवेदन करना है 

pmegp yojna
conclusion

इस लेख में आपको प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत लोन कैसे लिया जा सकता है तथा लोन लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है विस्तार से बताया गया है आशा है जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि आपको लगता है कोई जानकारी त्रुटिपूर्ण या अधूरी है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताएँ हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेन्ट करके जरुर बताएँ धन्यवाद

FAQ

Q. पीएमईजीपी लोन कितने दिन में मिलता है?

Ans. पीएमईजीपी लोन की पूरी प्रक्रिया होने में लगभग एक से दो महीने का वक्त लग सकता है

Q. Pmegp के अंतर्गत कौन सा व्यवसाय आता है?

Ans. Pmegp योजना के अंतर्गत वस्तु निर्माण/उद्योग तथा व्यापार और सेवा क्षेत्र से सम्बंधित कार्यों के लिए लोन लिया जा सकता है

Q. पीएमईजीपी के लिए कौन पात्र हैं?

Ans. भारत के ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा योजना हेतु मानदंडों में पात्रता रखता हो pmegp योजना अंतर्गत लोन लेने के लिए पात्र है

Q. क्या पीएमईजीपी लोन ब्याज मुक्त है?

Ans. नहीं pmegp loan ब्याज मुक्त नहीं है बैंकों द्वारा loan की राशि में उपयुक्त ब्याज दर लगाई जाती है

Q. सब्सिडी वाला लोन कौन सा है?

Ans. प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना अंतर्गत लोन लेने पर आवेदक को सब्सिडी दी जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version