PAN ADHAAR LINK: 30 जून तक पेन को आधार से लिंक नहीं किया तो ये होंगे परिणाम  - Trends Topic

PAN ADHAAR LINK: 30 जून तक पेन को आधार से लिंक नहीं किया तो ये होंगे परिणाम 

PAN ADHAAR LINK

pan adhaar link status, सरकार ने पेन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख़ दे दी है अगर अंतिम तारीख़ तक नहीं किया लिंक तो क्या होंगे परिणाम आइए देखते हैं 

PAN ADHAAR LINK

भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि आधार कार्ड (Aadhaar card) और पैन कार्ड (PAN CARD) को लिंक कराना अनिवार्य है, क्योंकि वर्तमान समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं, इसी वजह से सरकार ने पेन और आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, लगभग हर एक जरूरी कामों में इन दोनों ही दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, आधार से पेन लिंक करने की अंतिम तारीख़ तय कर दी गई है जो अब नजदीक है 

पैन से आधार लिंक करने की आखिरी तारीख कब है 

pan adhaar link कराने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 है, इससे पहले पेन आधार लिंक करने की अंतिम तारीख़ 31 मार्च 2023 तय की गई थी जिसे बढ़ा कर 30 जून 2023 कर दिया गया है, यदि आपने 30 जून तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड डेड हो जाएगा, जिसके कारण आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, और आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो गया तो आप बहुत से ऐसे काम हैं जो नहीं कर पाएंगे

PAN ADHAAR LINK
pan adhaar link status

इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार सभी पैन धारकों के लिए यह जरूरी है कि वे 30 जून से पहले पहले आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें, इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनको पेन आधार लिंक करने की छूट मिली हुई है, इसीलिए आपके लिए भी यह जानना जरूरी है कि क्या आप भी ऐसे लोगों की श्रेणी में आते हैं जिनको छूट मिली हुई है

पेन आधार लिंक करने से किन लोगों को छूट मिली हुई है

शासन द्वारा pan adhaar link कराने से कुछ लोगों को छूट भी दी गई है आइए जानते हैं किन लोगों को पेन आधार लिंक कराने से छूट दी गई है

  • वे लोग जो भारत के नागरिक नहीं हैं उनको pan adhaar link कराने से छूट दी गई है, 
  • इसके अलावा 80 साल की उम्र पूरी या पार कर चुके लोगों को भी इससे छूट मिली हुई है 
  • इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार नॉन रेजिडेंट को भी इससे छूट मिली हुई है 
  • साथ ही केंद्र शासित जम्मू और कश्मीर, असम और मेघालय में रहने वाले लोगों को भी pan adhaar link कराने से छूट दी गई है
stamp vendor kaise bane: स्टाम्प वेंडर बनकर कमाएँ लाखों रु. महीना 2023PMEGP LOAN: प्रधानमंत्री लोन योजना क्या है? कैसे आवेदन करें? आवश्यक योग्यताएँ 2023
Cyber Swachhta Kendra Kya Hai | साइबर स्वच्छता केन्द्र में मिलेंगे Free एंटीवायरस 2023How to Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 | आधार कार्ड अपडेट कैसे करें free में
ये भी पढ़ें

पेन को आधार से लिंक ना कराने पर क्या होगा 

30 जून तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया गया तो पैन कार्ड इनवैलिड कर दिया जाएगा, पैन कार्ड इनवैलिड होने पर आपको कई तरह के गंभीर और बड़े नुकसान हो सकते हैं, 

  • इनवैलिड पैन कार्ड पर आपको टैक्स रिफंड के लिए कोई भी छूट नहीं मिल पाएगी
  • इसके अलावा टीडीएस और टीसीएस कटौती पर अधिक ब्याज भी काटा जाएगा
  • पैन कार्ड इनवैलिड हो गया तो पैन कार्ड के जरिए किसी भी तरह का कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकेगा 
  • इनवैलिड पैन कार्ड के कारण इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में भी असुविधा हो सकती है 
  • पैन कार्ड के इनवैलिड हो जाने के कारण आप अपने बैंक अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 

अगर आपका पेन कार्ड, आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप बताए गए इन 2 स्टेप्स को फॉलो करके अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं:

पेन को आधार से लिंक करने का पहला विकल्प:-

pan adhaar link करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टेक्स विभाग की ऑफिसियल वेबसाइड incometax.gov.in पर जाना होगा, होम पेज पर जाने के बाद लेफ्ट साइडबार में लिंक आधार स्टेटस का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जााएगा जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर सबमिट करना है, इतना करने के बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा, इस प्रकार आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं 

1
pan adhaar link

पेन को आधार से लिंक करने का दूसरा विकल्प:-

pan adhaar link करने के लिए आप SMS का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पेन से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है सबसे पहले अपने पेन से लिंक मोबाइल नंबर से SMS बॉक्स में टाइप करना है UIDPAN स्पेस देकर आधार नम्बर टाइप करें और फिर स्पेस देकर पेन नम्बर टाइप कर दें और इस मेसेज को 567678 इस नंबर पर सेंड कर दें आपका पेन आधार से लिंक हो जाएगा 

पेन से आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करें 

pan adhaar link status चेक करने के लिए आपको इनकम टेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा आप click here इस लिंक में क्लिक करके वेबसाइट में आ जाएँगे यहाँ अपना पेन नंबर और आधार नंबर सबमिट करके स्टेटस चेक कर सकते हैं 

2
pan adhaar link status
Conclusion

भारत सरकार द्वारा पेन को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख़ जारी कर दी गई है यदि आपने अपना पेन आधार से लिंक नहीं कराया है तो इस पोस्ट में बताए अनुसार चेक करें की आपका पेन आधार से लिंक कराना जरुरी है या नहीं यदि जरुरी है तो जल्द ही अपने आधार से पेन को लिंक करलें कमेन्ट करके जरुर बताएँ जानकारी आपको कैसी लगी धन्यवाद

FAQ

Q. क्या आधार को पैन से लिंक करना फ्री है?

Ans. आयकर विभाग की गाइडलाइन के अनुसार 30 जून 2023 तक पेन को आधार से लिंक करने पर 1000 रु. का भुगतान करना होगा

Q. अगर मेरा आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं हुआ तो क्या होगा?

Ans. आयकर विभाग की गाइडलाइन के अनुसार आपका पेन से आधार लिंक होना आवश्यक है और अगर आपका पेन आधार से लिंक नहीं हुआ तो आपका पेन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा

Q. पैन आधार लिंक की लास्ट डेट क्या है?

Ans. आयकर विभाग द्वारा पेन से आधार लिंक करने की अंतिम तारीख़ 30 जून 2023 रखी गई है

Q. पैन को आधार से लिंक करने की कितनी फीस है?

Ans. आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को पैन कार्ड आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *