New Parliament Highlights: नया सांसद भवन कितना हाईटेक है क्या आपको पता है?  - Trends Topic

New Parliament Highlights: नया सांसद भवन कितना हाईटेक है क्या आपको पता है? 

New Parliament Highlights

New Parliament Highlights: पुराने सांसद भवन से नए सांसद भवन में स्थानन्तरण तो हो गया पर क्या आपको पता है नए सांसद भवन में क्या क्या विशेष शुविधाएँ हैं?

New Parliament Highlights | नए सांसद भवन की विशेषताएँ 

नई संसद भवन में सांसदों का प्रवेश हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं नया संसद भवन जो है वह पूरी तरह से हाइटेक है और इसमें सब कुछ डिजिटल है। जी हाँ, सब कुछ डिजिटल सबकुछ पेपर लेस पेपर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और जो सांसदों का चेहरा है वो खुद आईडी होगा। यानी आइडेंटिफिकेशन के लिए सांसदों का चेहरा ही काफी है। इसके अलावा हाइटेक इतना है कि हर सांसद को बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं ताकि वो इसको अपने पास रख सकेंगे।

New Parliament Highlights
New Parliament Highlights, image credit to siasat.com

ये भी पढ़ें:- PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? कैसे मिलेगा 5% ब्याज पर लोन

इसके अलावा संसद में अगर कोई भी सांसद किसी भी भाषा में भाषण दे रहा हो हर सांसद अपने सामने जो टैबलेट उनके सामने रखा गया है, टैबलेट, कंप्यूटर उसमें सब कुछ उपलब्ध होगा। उनके भाषण से लेकर सब कुछ जानकारी उसमें होगी इसके अलावा 22 भाषाओं में सांसद भाषण सुन पाएंगे। चाहे कोई भी सांसद किसी भी भाषा में भाषण दे रहा हो लेकिन टेबलेट और उसमें मौजूद ट्रांसलेटर के माध्यम से  22 भाषाओं में यानि अपनी अपनी भाषा में वह भाषण सुन पाएंगे तो यह एक विशेष सुविधा मौजूद होगी हर सांसद के सामने

हर सांसद के सामने एक टेबलेट होगा, उसमें जानकारियां रहेंगी। मसलन एक मंत्री अगर भाषण दे रहा है संसद में। और वो अपना कोई मुद्दा उठा रहा है और अचानक से वह भूल गया कि कुछ जानकारी इसमें ऐड करनी है या मंगवानी है तो वह अपने सचिव को टेबलेट के जरिए ही कोऑर्डिनेट कर सकेंगे और वो जानकारी उन तक आ जाएगी तो इतना हाइटेक और इतना पेपरलेस किया गया है नए संसद भवन को। इसके अलावा रीयल टाइम में जो मंत्रालय के सचिव होंगे उनसे सम्बंधित सूचना प्राप्त कर पेश की जा सकती है, नए संसद भवन में यह सब चीजें हैं जो कि संसद को हाइटेक बनाती हैं।

New Parliament Highlights & Architect 

1200 करोड़ में नई संसद बनकर तैयार हुई है। और इसका जो डिज़ाइन है वो गुजरात बेस्ट आर्किटेक्चर विमल पटेल उनकी तरफ से एचसीपी डिजाइन ने प्लैन किया है। इसके अलावा बिमल पटेल को 2019 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।

New Parliament Highlights
New Parliament Highlights & Interior, image credit to NDTV News

टाटा प्रोजेक्ट्स इसको पूरा देख रही है यानि टाटा प्रोजेक्ट्स के सानिध्य में संसद की नई इमारत को तैयार किया गया है, बिमल पटेल संसद की नई इमारत जिन्होंने डिजाइन की है, उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम से लेकर सरदार सरोवर बांध और साबरमती रिवरफ्रंट ये भी उन्होंने ही डिजाइन किया है तो विमल पटेल के नाम यह कारनामे मौजूद हैं। लेकिन जितनी पुरानी संसद ऐतिहासिक रही उतनी नई संसद भारत के कौशल विकास से जुड़ा हुआ है जो आत्मनिर्भर भारत की झलक पेश करती है।

2 thoughts on “New Parliament Highlights: नया सांसद भवन कितना हाईटेक है क्या आपको पता है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *