सोनीपत मुठभेड़ में मरे भाऊ गैंग के तीन बदमाशों के बाद रिमांड पर लिए बदमाश राकेश उर्फ काला और Naveen बाली ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 1.50 लाख रुपए का इनामी हिमांशु उर्फ भाऊ दिल्ली के सबसे बड़े गैंग नीरज बवाना व उसके साथी नवीन बाली से हाथ मिला चुका है। नवीन वर्ष 2011 से तिहाड़ जेल में है। नीरज व नवीन के कहने पर हिमांशु के गर्गे दिल्ली, हरियाणा के साथ पंजाब और राजस्थान में लूट, हत्या और रंगदारी मांगने का काम करते हैं। रोहतक सीआईए-2 प्रभारी आजाद नैन ने बताया कि नवीन 5 दिन के रिमांड पर है। दूसरी ओर, थाईलैंड से पकड़े बदमाश राकेश उर्फ काला ने हिसार एसटीएफल के सामने अपने 6 और मददगारों के नाम उगले हैं। इनमें फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले एजेंट भी शामिल हैं।
काला ने कबूलाः हिसार की ऑटो मार्केट निशाने पर
एसटीएफ इंचार्ज अनूप जागलान के अनुसार, राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने बताया कि रंगदारी मांगने के लिए हिसार की ऑटो मार्केट को चुनकर वहां रेंडमली व्यापारियों को टारगेट किया गया है। इसके लिए अलग-अलग व्यापारी एवं लोगों से रंगदारी मांगने एवं धमकाने के लिए 6 कॉल की थी। वह विदेश कैसे पहुंचा, वहां क्या करता था, खर्चा कैसे चल रहा था, आदि सवालों के जवाब जानने के लिए पूछताछ जारी है। उक्त वांछित आरोपियों को पकड़कर पूछताछ में खैरमपुरिया के नेटवर्क संबंधित काफी तथ्य सामने आएंगे। एसटीएफ ने बताया कि खैरमपुरिया को पकड़ने के लिए उसके नजदीकी साथियों समेत विभिन्न गांवों के संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी