MP Patwari Farjiwada 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप 

MP Patwari Farjiwada, मध्यप्रदेश में हाल ही में पटवारी परीक्षा के रिजल्ट में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे हैं देखिए किसने लगाए आरोप 

MP Patwari Farjiwada

हाल ही में मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं, लेकिन अभ्यर्थियों और कुछ एकेडमी के टीचर्स ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है 

आपको बता दें मध्यप्रदेश में पूर्व में व्यापम द्वारा प्रतियोगी परीक्षाएँ संपन्न कराई जाती थीं किन्तु व्यापम का नाम बदलकर PEB कर दिया गया है अब प्रतियोगी परीक्षाएँ पी ई बी द्वारा संपन्न कराई जाती हैं  

MP Patwari Farjiwada News

हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए हैं जिनमें फर्जीवाड़े के आरोप लगाए जा रहे हैं ये आरोप सीधे तौर मध्यप्रदेश में संचालित कुछ एकेडमी के टीचर्स ने लगाए हैं, जिन्होंने टॉपर्स की लिस्ट में संदेह जाहिर किया है 

ये भी पढ़ें:- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023: मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना में ऐसे करें आवेदन

Patwari Farjiwada MP में किसने लगाए आरोप 

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित किए गए रिजल्ट में मध्यप्रदेश में संचालित कुछ एकेडमी के संचालकों ने आपति जताई है जैसे ‘न्यू अतुल्य एकेडमी’ नाम का एक youtube चैनल है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराई जाती है इनके youtube चैनल में 11 जुलाई 2023 को एक पोस्ट डाली गई जिसमें इन्होने पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आपत्ति की है जिसमें इन्होनें कुछ बिन्दुवार समझाया है की किस बात को लेकर आपत्ति है, youtube वीडियो आप इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं https://www.youtube.com/@newatulyaacademy05 

वहीँ एक और youtube चैनल है ‘saral talk’ जिसमें भी दो दिन पहले एक पोस्ट डाली गई जिसमें आपत्ति देखि जा सकती है जिसमें चैनल के एंकर गिरराज शर्मा और अधिवक्ता दिनेश चौहान के वार्तालाप देखे जा सकते हैं, youtube वीडियो आप इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं https://www.youtube.com/@SaralTalk 

एक और youtube चैनल है ‘टॉपर टेम्पल’ नाम से जिसमें भी दो दिन पहले पोस्ट डाली गई जिसमें इन्होने पटवारी भर्ती परीक्षा से सम्बंधित आपत्ति जताई है जिसे इनके youtube चैनल में देखा जा सकता है’ youtube वीडियो आप इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं https://www.youtube.com/@topper_temple 

वहीँ एक और youtube चैनल है ‘फ़्लाइंग टू नोलेज’ नाम से जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति देखि जा सकती है कुछ छात्रों ने स्पष्ट रूप से youtube वीडियो में आपति देखि जा सकती है youtube वीडियो आप इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं https://www.youtube.com/@flyingtoknowledge 

एक और चैनल है ‘दीप्ति सिंह एकेडमी’ नाम से जिसमें भी पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आपत्ति देखि जा सकती है, youtube वीडियो आप इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं https://www.youtube.com/@DeeptiSinghAcademyIndore

MP Patwari Farjiwada क्या है आपत्ति 

पटवारी भर्ती परीक्षा के जारी रिजल्ट में संभवतः बताए गए सभी youtuber, एकेडमी, और अभ्यर्थियों की आपत्ति लगभग सामान्य है जिसमें सभी ने टॉपर की लिस्ट को लेकर सवाल उठाए हैं जिसमें ज्यादातर उम्मीदवार को ग्वालियर के एक परीक्षा केंद्र से बताया गया है इसके अलावा अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों को लेकर भी आपत्ति जताई गई है 

Disclaimer 

MP Patwari Farjiwada News से सम्बंधित यह पोस्ट बताए गए youtube चेनलों की पोस्ट के आधार पर केवल जानकारी के लिए है हमारा MP Patwari Farjiwada से समबन्धित कोई भी लेना देना नहीं है और ना हो हमारी कोई जिम्मेदारी है, ना ही हम इसकी पुष्टि करते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version