MOTO G84: जबरदस्त फीचर्स के साथ मोटो का ये मोबाइल हो गया है लाँच, कीमत है और भी शानदार 

Moto G84: MOTO G84 5G एक बेहद आकर्षक डिज़ाइन, ट्रेंडी कलर, 5G नेटवर्क सपोर्ट सिस्टम, 50MP OIS कैमरा सेटअप और 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो गया है लाँच 

MOTO G84 5G 

Motorola का Moto G84 मोबाइल को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। मोटो कए मोडल काफी आकर्षक रंग और दमदार कैमरा सेटअप के साथ आया है। 

MOTO G84 5G Mobile

ये भी पढ़ें: MI Upcoming Mobile September 2023: सितम्बर में लाँच होंगे रेडमी के 3 जबरदस्त मोबाइल फोन

MOTO G84 5G को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है, इस मोबाइल में आपको एक आकर्षक डिज़ाइन, ट्रेंडी कलर ऑप्शन, 5G नेटवर्क, 50MP OIS कैमरा सेटअप और 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलने वाला है। ये मोबाइल एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करेगा। इंडिया में इसकी बिक्री 8 सितंबर से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला स्टोर्स के माध्यम से शुरू की जाएगी।

MOTO G84 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

परफोर्मेंस:- अन्य मोटोरोला स्मार्टफोन की तरह, MOTO G84 एक दमदार सॉफ्टवेयर के साथ आपको मिलने वाला है। ये एंड्रॉइड v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलेगा और बाद में इसे एंड्रॉइड 14 में अपडेट कर दिया जाएगा। 

Octa core Snapdragon 695 का दमदार प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ ये मोबाइल आपको मिलने वाला है।

 कोम्पेरिजन की बात करें तो Snapdragon 695 का प्रोसेसर आपको, वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट, वीवो T2 5G और सैमसंग गैलेक्सी A23 5G इन स्मार्टफोन में भी देखने को मिलगा। 

डिस्प्ले: MOTO G84 में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55 इंच की POLED डिस्प्ले मिलने वाली है। POLED डिस्प्ले सामान्य AMOLED डिस्प्ले की तरह ही काम करता है करता है। पोलेड डिस्प्ले फोन को हल्का और पतला बनाने में भी मदद करता है।

कैमरा:- MOTO G84 डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलने वाला है। Moto G84 5G में आपको 50 MP का OIS कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें आपको कोई अतिरिक्त मैक्रो या डेप्थ कैमरा नहीं मिल पाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आदि के लिए फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिलने वाला है।

बैटरी:- बात करें बैटरी की तो Moto G84 में आपको 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है। वहीँ पोर्ट की बात करें तो USB Type-C Port मिलने वाला है।

कलर:- MOTO G84 के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको सफेद, काला और मैजेंटा 3 कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। 

MOTO G84 5G Price | कीमत 

बात करें मोटोरोला के इस मोबाइल फोन की कीमत की तो इंडिया में ये मोबाइल आपको 19999 रु. में मिलने वाला है जिसे आप Flipkart और मोटोरोला के अधिकारिक शॉप से खरीद सकते हैं, बैंक ऑफर आदि के साथ ये आपको कम कीमत में भी मिल सकता है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म में ऑफर आदि चेक करते रहना होगा। 

2 thoughts on “MOTO G84: जबरदस्त फीचर्स के साथ मोटो का ये मोबाइल हो गया है लाँच, कीमत है और भी शानदार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version