Mehndi For Hair: बालों में मेहँदी लगाने के कई सारे फायदे हैं जो आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं साथ ही बालों में मेहँदी लगाने का सही तरीका भी जान लीजिए
Mehndi For Hair | बालों में मेंहदी लगाने के फायदे
मेंहदी का उपयोग सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहीं किया जाता है , बल्की बालों को भी सुंदर बनाने के लिए किया जाता है । बालों में मेंहदी लगाने के बहुत सारे फायदे है , जो आज हम इस लेख में जानेंगे ।
मेंहदी क्या है?
मेंहदी का वैज्ञानिक नाम Lowsonia Inermis है , इसे हिना भी कहते हैं । यह औषधियों गुणों से युक्त एक पौधा होता है । जिसका उपयोग वर्षो से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओ , बालों और हाथ पैर की सुंदरता बनाएं रखने के लिए उपयोग किया जाता है। मेंहदी में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं, जैसे मेंहदी की पत्ती, छाल और बीज का उपयोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में किया जाता है । वहीं मेंहदी का उपयोग बालों में कई वर्षों से किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें:- इन 5 लोगों को जरूर खाने चाहिए मखाने, सेहत को मिलते हैं कई फायदे
Mehndi For Hair | बालों के लिए मेंहदी के फायदे
लेख के इस भाग में हम बालों के लिए मेंहदी के फायदे के बारे में चर्चा करेंगे । यहां हम आपको स्पष्ट कर देना चाहते है की मेंहदी बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करने और उनसे बचाव करने में मदद करता है । यदि बालों से संबंधित कोई गंभीर बीमारी है , तो आप मेंहदी को उसका इलाज समझने की गलती कभी न करें । अब हम जानतें है की बालों में मेंहदी लगाने के क्या क्या फायदे होते हैं।
1. रूसी से छुटकारा पाने के लिऐ | Mehndi For Hair to get rid of dandruff
रूसी की परेशानी स्क्लेप में होने वाली आम परेशानियों में से एक होती है । ऐसे में डेंड्रफ से बचाव के लिए हम मेंहदी का उपयोग कर सकते है , मेंहदी में मौजूद लॉसन नमक कैमिकल कंपाउंड में एंटी डैंड्रफ गुण होने की बात सामने आई है । वहीं , डैंड्रफ के लिए उपयोग किए जानें वाले कई एंटी डैंड्रफ हेयर प्रॉडक्ट में लॉसन का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा मेंहदी में मौजूद कुछ यौगिक में एंटी डैंड्रफ गुण की पुष्टि हुई है । वहीं मेंहदी में एंटी फंगल गुण भी पाया जाता है, जो डैंड्रफ का कारण बनने वाले फंगस से बचाव करने के काम आता है ।
2. बालों को कलर करने में | Mehndi For Hair to Color
मेंहदी का उपयोग बालों को रंग करने में , सफेद बालों को काला करने में किया जाता है । बालों को कलर करने में प्राकृतिक रूप से मेंहदी को चुना गया है । दरअसल में मेंहदी की पत्तियों में लॉसन ( कलरिंग एजेंट ) नामक यौगिक होता है जो बालों को कलर करने में हमारी मदद करता है । मेंहदी का उपयोग कई तरह के हेयर डाई में भी किया जाता है । सफेद बालों को काला करने के लिए मेंहदी एक सबसे अच्छा विकल्प होता है ।
3. ऑक्सीडेटिव तनाव कम करने में | Mehndi For Hair to Reducing Oxidative Stress
बालों की समस्या जैसे – बालों का झड़ना और बालों का सफेद होने का एक मुख्य कारण ऑक्सीडेटीव स्ट्रेस को माना जाता है । ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए मेंहदी का उपयोग लाभकारी होता है ।
4. बालों को कंडीशनर करने में | Mehndi For Hair Conditioner
मेंहदी का उपयोग लोग बालों को कंडीशनर करने में करते हैं। मेंहदी स्कैल्प से अतिरिक्त तेल हटाता है और बालों को मुलायम बना देता है । मेंहदी का उपयोग प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में किया जाने वाला सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है ।
5. स्कैल्प का पीएच संतुलित करने में | Mehndi For Hair to Balancing the PH of the Scalp
बालों में मेंहदी लगाने की बात करें तो , यह स्कैलप के पीएच को संतुलित कर सकती है। मेंहदी वक्त से पहले होने वाले सफेद बालों की समस्या से हमें बचा सकती है।
6. बालों का झड़ना कम करने में | Mehndi For Hair to Reducing Hair Fall
ऊपर दी हुई जानकारी के मुताबिक स्कैल्प के पी एच मान को मेंहदी संतुलित करके इन्हें झड़ने से बचाती है, झड़ते हुए बालों के लिए मेंहदी एक अच्छा विकल्प हो सकता है
7. बालों को बढ़ाने के लिए भी लोग मेंहदी का उपयोग करते है, मेंहदी में मौजूद गुण बालों को झड़ने से रोककर उन्हें लंबा और घना बनाती है ।
8. बालों को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए उनकी चमक बनाएं रखने के लिए लोग मेंहदी में चाय की पत्ती का पानी मिलाकर लगाते है जिससे बालों की खोई हुई चमक वापस आती है और बनी हुई चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें:- Conjunctivitis: आँख आने की समस्या मानसून में क्यों होती है क्या करें क्या न करें
बालों में मेंहदी लगाने का तरीका | How to Apply Mehndi On Hair
ऊपर बताएं हुए लेख से आपको सब को पता तो चल ही गया होगा की मेंहदी को बालों में लगाने से कितने सारे फायदे है, लेकिन मेंहदी को किस तरह से बालों में लगाना चाहिए , मेंहदी को सही तरीके से बालों में उपयोग करना भी हमें आना चाहिए, हम आपको मेंहदी लगाने का सही तरीका इस लेख में बताएंगे
बालों में मेंहदी लगाने के लिए सामग्री
- बालों की लंबाई के अनुसार मेंहदी की पत्ती या मेंहदी पाउडर
- गुनगुना पानी
- दस्ताने
- नीबू आधा कटा हुआ ( वैकल्पिक )
- चाय पत्ती का पानी ( चमक बढ़ाने के लिए )
- हेयर ब्रश
- शॉवर कैप
बालों में मेंहदी लगाने के लिए तैयारी कैसे करें ?
मेंहदी को एक लोहे के बर्तन में पानी के साथ मिलाकर एक गढ़ा पैक तैयार कर लें। यदि आप मेंहदी की पत्ती का उपयोग कर रहें हैं तो पहले आप पत्ती को अच्छी तरह से धो लें इसके बाद उसे पीस लें । इसके बाद इस लेप को एक घंटे के लिए अलग रख दें। यदि आपको अपने बालों में कलर नहीं करना है तो आप तुरंत इस मेंहदी का उपयोग कर सकते हैं, यदि आपको इसमें नींबू डालना है तो आप डाल सकते हैं और चाय पत्ती भी।
अब आप हाथों में दस्ताने पहनकर हेयर ब्रश की मदद से इस पैक को अच्छे से लगाएं। बालों में मेंहदी अच्छे से लगे इसके लिए बालों को छोटे छोटे भागों में बांट लें। जब बालों में मेंहदी अच्छे से लग जाए तब आप शॉवर कैप को अपने सर में अच्छे से लगा लें।
लगभग 2 से 3 घंटे हो जानें के बाद आप इसे किसी अच्छे शैम्पू से धूल लें। इसके बाद बालों को सूखने दें और हेयर ड्रायर का यूज करने से बचें। बालों का लेप महीने में एक से दो बार लगा सकते हैं।
बालों में मेहँदी (Mehndi For Hair) से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
मेंहदी लगाने के पहले इन बातों का ध्यान रखें |
- यदि आपको बालों में मेंहदी लगाना है तो मेंहदी लगाने के पहले आपके बालों में तेल न लगा हो इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए
- मेंहदी का अधिक लाभ लेने के लिए आप अपने बालों को हल्का गीला कर लें और इसके बाद मेंहदी को अपने बालों में लगाएँ ।
FAQ
Q. What should we mix in Mehndi for hair?
Ans. Tea leaves and lemon should be added to Mehndi for hair.
Q. रेशमी बालों के लिए मेहंदी में क्या मिला सकते हैं?
Ans. रेशमी बालों के लिए मेहंदी में वैकलिपक रूप से चाय की पत्ती, नीबू, दही, अंडा, आदि मिला सकते हैं
Q. क्या मेहंदी घुंघराले बालों के लिए अच्छी है?
Ans. घुंघराले, रूखे और बेजान बालों के लिए मेहँदी बहुत उपयोगी होती है
One thought on “Mehndi For Hair: बालों में मेहँदी लगाने के 10 फायदे और सही तरीका ”